” 6 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 6 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 6 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
6 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 6 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) 2 जून 2020 को किसने दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे के तहत अमृतसर तक नये संपर्क मार्ग की घोषणा की है ?
A – नरेंद्र मोदी
B – अमित शाह
C – नितिन गडकरी
D – राहुल गाँधी
Top 10 Current Affairs : 6 June 2020
(2) किस मंत्रालय ने ई-बुकलेट ‘मोदी 2.0 एक साल एक आत्मनिर्भर भारत की नींव’ जारी की है?
A – गृह मंत्रालय
B – रक्षा मंत्रालय
C – वित्त मंत्रालय
D – सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Daily current affairs : 6 June
(3) किसने सूचना और प्रसारण मंत्री को फिल्म क्षेत्र के पुनर्गठन पर एक रिपोर्ट सौंपी है ?
A – राजनाथ सिंह
B – बिमल जुल्का
C – अनुपम खेर
D – अमिताभ बच्चन
Current affairs in Hindi
(4) पैट्रिक पिचेट किस कंपनी के बोर्ड के नए अध्यक्ष नियुक्त हुये है ?
A – गूगल
B – ट्विटर
C – फेसबुक
D – इंस्टाग्राम
Current affairs 2020 in Hindi
(5) निम्न में से कौन सा मंत्रालय डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करेगा ?
A – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
B – खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
C – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
D – मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
Current affairs 6 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किस मंत्री ने भिलाई के स्टील निर्माताओं (फैब्रिकेटर) के साथ 2 जून 2020 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की ?
A – धर्मेंद्र प्रधान
B – नरेंद्र मोदी
C – राजनाथ सिंह
D – योगी आदित्य नाथ
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 6 June 2020
(7) विश्व साइकिल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 2 जून
B – 3 जून
C – 1 जून
D – 4 जून
Today current affairs in Hindi
(8) स्टार्टअप पब्लिंक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के संदर्भ में कौन सी रेंक हासिल की है ?
A – 12 वीं रैंक
B – 20 वीं रैंक
C – 23 वीं रैंक
D – 14 वीं रैंक
(9) IIFL फाइनेंस ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
A – वीरेंद्र सहवाग
B – महेंद्र सिंह धोनी
C – सचिन तेंदुलकर
D – रोहित शर्मा
Top Current Affairs 6 June
(10) ” 45 दिन की अध्ययन चुनौती कार्यक्रम “ की शुरुवात किसने की ?
A – NASA
B – WHO
C – NTPC
D – ISRO
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 6 जून 2020 | 6 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 5 June 2020 Current affairs in Hindi
- 4 June 2020 Current affairs in Hindi
- 3 June 2020 Current affairs in Hindi
- 2 June 2020 Current affairs in Hindi
- 1 June 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY