” 6 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स | 6 December 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 6 December 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 6 दिसंबर 2019 | 6 December 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) इंडियन मार्केट रिसर्च ब्यूरो द्वारा करवाए गए एक सर्वे के अनुसार कितने प्रतिशत भारतीयों में प्रोटीन की कमी पाई गई है?
A – 25 %
B – 73 %
C – 79 %
D – 30 %
(2) “अर्ली इंडियंस: द स्टोरी ऑफ़ अवर एनसेस्टर्स – एंड व्हेयर वी केम फ्रॉम’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखित है?
A – सोनिया फलेरो
B – मनमोहन सिंह
C – अमित शाह
D – टोनी जोसेफ
(3) किस देश ने पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बंद करने का ऐलान किया है ?
A – भारत
B – अमेरिका
C – आस्ट्रेलिया
D – चीन
(4) उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में रक्षा उद्योग स्थापित करने के लिए कितने प्रतिशत सदस्यता प्रदान करने का निर्णय लिया है?
A – 20%
B – 25%
C – 37%
D – 41%
(5) एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना पूरे देश में कब से लागू होगी ?
A – 1 जनवरी 2020
B – 2 फरवरी 2020
C – 1 मई 2020
D – 1 जून 2020
Current affairs 6 December 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है ?
A – 4 दिसंबर
B – 1 दिसंबर
C – 2 दिसंबर
D – 3 दिसंबर
(7) वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच कौन बने हैं?
A – सचिन तेंदुलकर
B – फ्लिंटॉफ
C – मथ्यु हेडन
D – मोंटी देसाई
(8) हाल ही में सयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप-25 कहां पर आंरभ हुआ है ?
A – न्यूयार्क
B – अमेरिका
C – दिल्ली
D – मैड्रिड
(9) आयुध निर्माण फैक्ट्री बोर्ड (ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
A – श्री हरि मोहन
B – वीरेंद्र राय
C – राजेंद्र शाह
D – राहुल सिंह
करेंट अफेयर्स 6 दिसंबर 2019
(10) हाल ही में चंद्रयान-2 के साथ भेजे गए लैंडर विक्रम का पता किसके द्वारा लगाया गया है?
A – षणमुग सुब्रमणियन
B – सुमरलाल बहुगुणा
C – मिस्टर क्लार्क (NASA)
D – गीतांजली ठाकुर
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 6 दिसंबर 2019 | 6 December 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 5 December 2019 Gk question in Hindi
- 4 December 2019 Gk question in Hindi
- 3 December 2019 Gk question in Hindi
- 2 December 2019 Gk question in Hindi
- 1 December 2019 Gk question in Hindi
-