” 6 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 6 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 6 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
6 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 6 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) किस राज्य ने ‘ई-रक्षा बंधन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है?
A – दिल्ली
B – महाराष्ट्र
C – असम
D – आंध्र प्रदेश
Top 10 Current Affairs : 6 August 2020
(2) किस समूह को पर्यावरण स्थिरता के लिए फिक्की सीएसआर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A – टाटा मोटर्स
B – रिलायंस ग्रुप
C – डालमिया भारत समूह
D – सीईएससी इंटर प्रॉजेस
(3) डॉ इरफान अली किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त किये गए हैं ?
A – बुल्गारिया
B – गुयाना
C – फिलिस्तीन
D – रवांडा
(4) विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड ब्यूरो सत्र की अध्यक्षता ……………..की?
A – नरेंद्र मोदी
B – अमित शाह
C – डॉ. हर्षवर्धन
D – राजनाथ सिंह
(5 ) “एक मास्क-अनेक जिंदगी” अभियान किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है?
A – महाराष्ट्र
B – उत्तर प्रदेश
C – मध्य प्रदेश
D – हिमाचल प्रदेश
Current affairs 6 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएनएसटी) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने………………… को रोकने के लिए नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (NSAID) एस्पिरिन से नैनोरोड विकसित किया है ?
A – मलेरिया
B – मोतियाबिंद
C – एड्स
D – कोरोना
(7)” आईमॉसक्यू मोबाइल ” कोविड -19 परीक्षण केंद्र किस राज्य ने शुरू किया है?
A – दिल्ली
B – तेलंगाना
C – ओडिशा
D – महाराष्ट्र
(8) विश्व स्तनपान सप्ताह किस तिथि से किस तिथि तक मनाया जाता है ?
A – 3 से 9
B – 1 से 7
C – 2 से 8
D – 5 से 12
(9) किस देश को संयुक्त राष्ट्र मानव बस्तियों के कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र पर्यावास द्वारा एशिया प्रशांत के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
A – ईरान
B – इराक
C – भारत
D – अमेरिका
6 अगस्त का इतिहास | 6 August ka Itihas- Read Here
(10) “सियासत में सदस्यता” नामक पुस्तक के रचयिता का नाम बताइये ?
A – नरेंद्र मोदी
B – राजनाथ सिंह
C – विजय चौधरी
D – अरुंधति राय
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 6 अगस्त 2020 | 6 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।