” 5 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स | 5 December 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 5 December 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 5 दिसंबर 2019 | 5 December 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप (MGNF) के कार्यान्वयन के लिए निम्न में से किसके साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – आईआईटी ग्वलियर
B – आईआईएम मुंबई
C – आईआईएम बेंगलुरु
D – आईआईटी लखनऊ
(2) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने निम्न में से किससे वित्तपोषित करने के साथ एक परियोजना “इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (IRAD)” को लेने का फैसला किया है?
A – स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया
B – एशियन डेवलपमेंट बैंक
C – वर्ल्ड बैंक
D – इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड
(3) निम्न में से किसने अंडमान और निकोबार कमांड (CINCAN) के 14 वें कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला ?
A – ओ पी शर्मा
B – राजेश कुमार वर्मा
C – अरुण कुमार सिंह
D – पोडली शंकर राजेश्वर
(4) गुलामी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 1 दिसंबर
B – 2 दिसंबर
C – 3 दिसंबर
D – 4 दिसंबर
(5) ‘हैंड इन हैंड’ भारत और निम्न में से किस देश के बीच एक संयुक्त अभ्यास है?
A – अमेरिका
B – श्रीलंका
C – बांग्लादेश
D – चीन
Current affairs 5 December 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 12 दिसंबर
B – 1 दिसंबर
C – 2 दिसंबर
D – 10 दिसंबर
(7) अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2019 किसने जीता है?
A – लुईस हैमिल्टन
B – माइकल शुमाशेर
C – मैक्स वर्सताप्पेन
D – वाल्टेरी बोटास
(8) किस राज्य में मछली की नई प्रजाति पाई गई है?
A – मणिपुर
B – असम
C – मेघालय
D – दिल्ली
(9) “विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 2 दिसंबर
B – 1 दिसंबर
C – 3 दिसंबर
D – 4 दिसंबर
करेंट अफेयर्स 5 दिसंबर 2019
(10) 55 किग्रा वर्ग में सीनियर रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप में किसे स्वर्ण मिला?
A – सुशिल कुमार
B – विनेश फोगाट
C – दिव्या ककरान
D – साक्षी मलिक
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 5 दिसंबर 2019 | 5 December 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 4 December 2019 Gk question in Hindi
- 3 December 2019 Gk question in Hindi
- 2 December 2019 Gk question in Hindi
- 1 December 2019 Gk question in Hindi
-