Home LAW धारा 463 क्या है | 463 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 463 क्या है | 463 IPC in Hindi | IPC Section 463

4455
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ कूटरचना | भारतीय दंड संहिता की धारा 463 क्या है | 463 Ipc in Hindi | IPC Section 463 |  Forgery के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 463 क्या है | 463 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 463 ] हिंदी में –

कूटरचना–

जो कोई किसी मिथ्या दस्तावेज या मिथ्या इलेक्ट्रानिक अभिलेख अथवा दस्तावेज या इलैक्ट्रानिक अभिलेख के किसी भाग को इस आशय से रचता है कि लोक को या किसी व्यक्ति को नुकसान या क्षति कारित की जाए. या किसी दावे या हक का समर्थन किया जाए. या यह कारित किया जाए कि कोई व्यक्ति संपत्ति अलग करे या कोई अभिव्यक्त या विवक्षित संविदा करे या इस आशय से रचता है कि कपट करे. या कपट किया जा सके, वह कूटरचना करता है।

463 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 463 ] अंग्रेजी में –

“ Forgery ”–

Whoever makes any false documents or false electronic record or part of a document or electronic record, with intent to cause damage or injury, to the public or to any person, or to support any claim or title, or to cause any person to part with property, or to enter into any express or implied contract, or with intent to commit fraud or that fraud may be committed, commits forgery.

463 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here