” 4 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 4 October 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 4 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 4 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
4 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 4 October 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ………………. का पहला मल्टी-वेवलेंथ उपग्रह, एस्ट्रोसैट, ने आकाशगंगा से तीव्र-यूवी (ईयूवी) प्रकाश का पता लगाया है?
A – अमेरिका
B – भारत
C – चीन
D – रूस
Top 10 Current Affairs : 4 October 2020
(2) ……………………………. मंत्रालय ने अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (ASIIM) लॉन्च किया है?
A – पर्यावरण मंत्रालय
B – अनुसूचित जाती और जनजातीय मंत्रालय
C – अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
D – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(3) हाल ही में …………………………में ‘ज़ॉम्बी फायर’ देखा गया है??
A – तिब्बत
B – हिमालय
C – अंटार्कटिका
D – आर्कटिक
(4) फ़्रांस ने किस देश के साथ ‘डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी से ट्रांजिशन एजेंडा’ एक समझौते (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – रूस
B – भारत
C – चीन
D – अमेरिका
(5 ) विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग अटल टनल की कुल लम्बाई कितनी है ?
A – 9.02 किलोमीटर
B – 6.10 किलोमीटर
C – 14.18 किलोमीटर
D – 10.22 किलोमीटर
Current affairs 4 October 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत तमिलनाडु और………………….. राज्य साथ जोड़ा गया है?
A – हिमाचल प्रदेश
B – मध्यप्रदेश
C – अरुणाचल प्रदेश
D – उत्तर प्रदेश
(7) निम्न में से किसे श्रम और रोजगार मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है?
A – सुनीता वर्मा
B – कमल सदानंद
C – अपूर्व चन्द्रा
D – राजीव घोष
(8) ‘ऑपरेशन माई सहेली’ किस रेलवे जोन द्वारा शुरू किया गया ?
A – पश्चिम मध्य रेलवे
B – दक्षिण पूर्व रेलवे
C – उत्तर पूर्व रेलवे
D – सेन्ट्रल रेलवे
(9) किस देश ने विश्व का पहला क्षुद्रग्रह खनन रोबोट अंतरिक्ष में भेजने की घोषणा की है?
A – भारत
B – चीन
C – जापान
D – अमेरिका
4 अक्टूबर का इतिहास | 4 October ka Itihas- Read Here
(10) हाल ही में, ………………. राज्य को अपना पहला मेगा फूड पार्क मिला है?
A – महाराष्ट्र
B – असम
C – केरल
D – उत्तर प्रदेश
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 4 अक्टूबर 2020 | 4 October 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 3 October 2020 Current affairs in Hindi
- 2 October 2020 Current affairs in Hindi
- 1 October 2020 Current affairs in Hindi
BUY
BUY