” 4 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 4 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 4 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
4 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 4 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने किस देश को $ 732 मिलियन की आपातकालीन धनराशि प्रदान की है ?
A – भारत
B – पाकिस्तना
C – बांग्लादेश
D – स्पेन
Top 10 Current Affairs : 4 June 2020
(2) निम्न में से किसके द्वारा भारतीय गैर सरकारी संगठन को विश्व तंबाकू निषेध दिवस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया ?
A – विश्व बैंक
B – पर्यावरण मंत्रालय
C – नासा
D – विश्व स्वास्थ्य संगठन
Daily current affairs : 4 June
(3) ‘मुद्रा शिशु ऋण’ की घोषणा निम्न में से किसके लिए की गयी है ?
A – आईआईटी के लिए
B – लोहा इस्पात उद्योग
C – लघु उद्योग
D – कृषि के लिए
Current affairs in Hindi
(4) हाल ही में किस कंपनी ने लोगों को दूरी बनाए रखने में मदद हेतु सोडर ऐप लांच किया है ?
A – गूगल
B – रिलायंस
C – टाटा
D – फेसबुक
Current affairs 2020 in Hindi
(5) भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (IBBI) के सेवा प्रदाताओं पर सलाहकार समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष का नाम बताइये ?
A – आर सी माथुर
B – रितेश बनर्जी
C – शालिनी गोपाल दास
D – टी वी मोहनदास पई
Current affairs 4 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) डेलॉइट (Deloitte) की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक चिंता सूचकांक (Global Concern Index) में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर है ?
A – अमेरिका
B – भारत
C – मेक्सिको
D – चीन
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 4 June 2020
(7) विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 2 जून
B – 3 जून
C – 29 मई
D – 30 मई
Today current affairs in Hindi
(8) अंडमान और निकोबार कमान के नव नियुक्त कमांडर का नाम बताइये ?
A – लेफ्टिनेंट जनरल संजय रावत
B – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
C – मेजर जनरल महेंद्र सिंह सोढ़ी
D – लेफ्टिनेंट जनरल संतोष सिंह
(9) उस भारतीय संगठन का नाम बताइये जिसने इंस्पायर संकाय पुरस्कार की स्थापना की है?
A – गृह मंत्रालय
B – जैव प्रौद्योगिकी विभाग
C – शिक्षा विभाग
D – विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
Top Current Affairs 4 June
(10) भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताइये ?
A – श्री मोहन राज
B – आर गोस्वामी
C – अरुण सिंघल
D – सत्येंद्र मिश्रा
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 4 जून 2020 | 4 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 3 June 2020 Current affairs in Hindi
- 2 June 2020 Current affairs in Hindi
- 1 June 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY