” 4 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 4 January 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 4 January 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
4 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 4 January 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) निम्न में से कौन कृषि कर्मण पुरस्कार और प्रशंसा पुरस्कार वितरित करेंगे?
A – राष्ट्रपति
B – प्रधान मंत्री
C – मुख्य न्यायाधीश
D – नेपाल के राजा
(2) निम्न में से किसने भारतीय वायु सेना के वायु प्रभारी-अधिकारी प्रशासन के रूप में कार्यभार संभाला ?
A – मार्शल अखिल पांडे
B – मार्शल एमएसजी मेनन
C – जनरल बिपिन रावत
D – मार्शल विभास पांडे
(3) हाल ही में, टोल पदों के उन्मूलन की घोषणा निम्नलिखित में से किस राज्य केंद्रशासित प्रदेश में हुई है ?
A – ओडिशा
B – नागालैंड
C – दिल्ली
D – जम्मू और कश्मीर
(4) वैश्विक परिवार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 3 जनवरी
B – 1 जनवरी
C – 2 जनवरी
D – 4 जनवरी
(5) हाल ही में लॉन्च हुए रिलायंस ऑनलाइन किराना प्लेटफॉर्म का नाम क्या है?
A – रिलायंस किराना दुकान
B – जिओ किराना
C – रिलायंस ग्रो
D – जिओमार्ट
Current affairs 4 January 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किस राज्य विधानसभा ने विवादास्पद सीएए – अधिनियम को समाप्त करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया?
A – जम्मू कश्मीर
B – मध्यप्रदेश
C – महाराष्ट्र
D – केरल
(7) किसने मास्को में आयोजित विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप जीती?
A – मैग्नस कार्लसन
B – विश्वनाथन आनंद
C – हिकारू नाकामुरा
D – व्लादिमीर क्रैमनिक
(8) हाल ही में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ?
A – इंदौर उन शहरों के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के पहले परिणामों में शामिल है, जहाँ की आबादी 10 लाख से अधिक है।
B – यह आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) द्वारा आयोजित वार्षिक शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का चौथा संस्करण है।
C – A और B दोनों सही
D – A और B दोनों गलत
(9) निम्न में से कौन 25 वें वार्षिक क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करेंगे?
A – एडी मर्फी
B – रोनाल्डो
C – ट्रेवर नोआह
D – सचिन तेंदुलकर
4 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स
(10) इंडियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार, मैंग्रोव आवरण में कितने वर्ग कि.मी.वृद्धि हुई है?
A – 102 वर्ग कि.मी.
B – 65 वर्ग कि.मी.
C – 54 वर्ग कि.मी.
D – 26 वर्ग कि.मी.
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 4 जनवरी 2020 | 4 January 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 3 January 2020 Gk question in Hindi
- 2 January 2020 Gk question in Hindi
- 1 January 2020 Gk question in Hindi
-