” 4 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 4 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 4 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
4 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 4 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) किस राज्य के जिले को आकांक्षात्मक जिलों की सूची में पहले स्थान पर रखा गया है?
A – दिल्ली
B – गुजरात
C – राजस्थान
D – छत्तीसगढ़
Top 10 Current Affairs : 4 August 2020
(2) ………………. को ग्लोबल फैलोशिप अवार्ड के रूप में स्थापित “करमवीर चक्र अवार्ड” से सम्मानित किया गया है?
A – आर के मिश्रा
B – राजीव कुमार
C – सुनील यादव एसएस
D – शालिनी आहूजा
(3) ICRA समूह के नवनियुक्त सीईओ और एमडी का नाम बताइये ?
A – आशीष दीक्षित
B – एन शिवरामन
C – ओ पी अय्यर
D – वीरेंद्र कुमार
(4) मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस किस तिथि को मनाया जाया है ?
A – 30 जुलाई
B – 31 जुलाई
C – 1 अगस्त
D – 2 अगस्त
(5) ……………………. को पहला मैनहोल सफाई रोबोट ‘बैन्डीकूट’ से प्राप्त हुआ है?
A – दिल्ली
B – मुंबई
C – गुवाहाटी
D – ओडिशा
Current affairs 4 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ………………….. अभियान शुरू किया है?
A – क्या जरुरी है
B – कौन जरुरी है
C – बहुत ज़रूरी है
D – जरुरी नहीं है
(7) …………………… ने एक मास्क अनेक जिंदगी नामक एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया है ?
A – मध्य प्रदेश
B – दिल्ली
C – महाराष्ट्र
D – केरल
(8) पहला मुस्लिम महिला अधिकार दिवस किस तिथि को मनाया गया ?
A – 31 जुलाई 2020
B – 1 अगस्त 2020
C – 2 अगस्त 2020
D – 3 अगस्त 2020
(9) किस राज्य द्वारा ” Green Ag ” परियोजना शुरू की गयी है ?
A – मिजोरम
B – ओडिशा
C – असम
D – उत्तर प्रदेश
4 अगस्त का इतिहास | 4 August ka Itihas- Read Here
(10) आशीष भाटिया किस राज्य के नए डीजीपी नियुक्त किये गए हैं ?
A – गुजरात
B – दिल्ली
C – महाराष्ट्र
D – मध्यप्रदेश
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 4 अगस्त 2020 | 4 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 3 August 2020 Current affairs in Hindi
- 2 August 2020 Current affairs in Hindi
- 1 August 2020 Current affairs in Hindi
BUY
BUY