Home LAW धारा 356 क्या है | 356 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 356 क्या है | 356 IPC in Hindi | IPC Section 356

3362
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको  किसी व्यक्ति द्वारा ले जाई जाने वाली संपत्ति की चोरी के प्रयत्नों में हमला या आपराधिक बल का प्रयोग  | भारतीय दंड संहिता की धारा 356 क्या है | 356 Ipc in Hindi | IPC Section 356 | Assault or criminal force in attempt to commit theft of property carried by a person के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 356 क्या है | 356 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 356 ] हिंदी में –

 किसी व्यक्ति द्वारा ले जाई जाने वाली संपत्ति की चोरी के प्रयत्नों में हमला या आपराधिक बल का प्रयोग-

जो कोई किसी व्यक्ति पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग किसी ऐसी सम्पत्ति की चोरी करने के प्रयत्न में करेगा जिसे वह व्यक्ति उस समय पहने हुए हो, या लिए जा रहा हो, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।

356 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 356 ] अंग्रेजी में –

“ Assault or criminal force in attempt to commit theft of property carried by a person ”–

Whoever assaults or uses criminal force to any person, in attempting to commit theft on any proper­ty which that person is then wearing or carrying, shall be pun­ished with imprisonment of either description for a term which may extend to two years, or with fine, or with both.

356 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here