Home LAW धारा 336 क्या है | 336 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 336 क्या है | 336 IPC in Hindi | IPC Section 336

4653
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “कार्य जिससे दूसरों का जीवन या वैयक्तिक क्षेम संकटापन्न हो | भारतीय दंड संहिता की धारा 336 क्या है | 336 Ipc in Hindi | IPC Section 336 | Act endangering life or personal safety of others के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 336 क्या है | 336 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 336 ] हिंदी में –

कार्य जिससे दूसरों का जीवन या वैयक्तिक क्षेम संकटापन्न हो–

जो कोई इतने उतावलेपन या उपेक्षा से कोई कार्य करेगा कि उससे मानव जीवन या दूसरों का वैयक्तिक क्षेम संकटापन्न होता हो, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो ढाई सौ रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।

336 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 336 ] अंग्रेजी में –

“ Act endangering life or personal safety of others ”–

Whoever does any act so rashly or negligently as to endanger human life or the personal safety of others, shall be punished with impris­onment of either description for a term which may extend to three months, or with fine which may extend to two hundred and fifty rupees, or with both.

336 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here