Home LAW धारा 326A क्या है | 326A IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 326A क्या है | 326A IPC in Hindi | IPC Section 326A

4135
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “तेजाब, इत्यादि के प्रयोग से स्वेच्छया घोर उपहति कारित करना | भारतीय दंड संहिता की धारा 326A क्या है | 326A Ipc in Hindi | IPC Section 326A | Voluntarily causing grievous hurt by use of acid, etc के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 326A क्या है | 326A Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 326A ] हिंदी में –

तेजाब, इत्यादि के प्रयोग से स्वेच्छया घोर उपहति कारित करना —

जो कोई किसी व्यक्ति के शरीर के किसी अंग या अंगों को उस व्यक्ति पर तेज़ाब फेंककर या उसे तेज़ाब का सेवन कराकर या किन्हीं अन्य साधनों का प्रयोग करके स्थायी या आंशिक नुक्सान या विद्रपता कारित करेगा या दाह कारित करेगा या विकलांग बनाएगा या विद्रपित करेगा या निःशक्त बनायेगा या वैसा कारित करने के आशय से या इस ज्ञान के साथ, कि उसे ऐसी क्षति या उपहति कारित होना सम्भाव्य है, घोर उपहति कारित करेगा, वह दोनों में से ऐसे किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष से न्यून नहीं होगी, किन्तु जो आजीवन कारावास तक की हो सकेगी और जुर्माने से, दण्डित किया जायेगा:

परन्तु ऐसा जुर्माना पीड़ित के उपचार के चिकित्सीय व्यय को पूरा करने के लिए न्यायोचित और युक्तियुक्त होगा: परन्तु यह और कि इस धारा के अधीन अधिरोपित किसी जुर्माना का भुगतान पीड़ित को किया जायेगा।

326A Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 326A ] अंग्रेजी में –

Voluntarily causing grievous hurt by use of acid, etc ”–

Whoever causes permanent or partial damage or deformity to, or bums or maims or disfigures or disables, any part or parts of the body of a person or causes grievous hurt by throwing acid1 on or by administering acid to that person, or by using any other means with the intention of causing or with the knowledge that he is likely to cause such injury or hurt, shall be punished with imprisonment of either description for a term which shall not be less than ten years but which may extend to imprisonment for life, and with fine;

326A Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here