Home LAW धारा 318 क्या है | 318 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 318 क्या है | 318 IPC in Hindi | IPC Section 318

3536
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ मृत शरीर के गुप्त व्ययन द्वारा जन्म छिपाना | भारतीय दंड संहिता की धारा 318 क्या है | 318 Ipc in Hindi | IPC Section 318 |  Concealment of birth by secret disposal of dead body के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 318 क्या है | 318 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 318 ] हिंदी में –

 मृत शरीर के गुप्त व्ययन द्वारा जन्म छिपाना-

जो कोई किसी शिशु के मृत शरीर को गुप्त रूप से गाडकर या अन्यथा उसका व्ययन करके, चाहे ऐसे शिशु की मृत्यु उसके जन्म से पूर्व या पश्चात् या जन्म के दौरान में हुई हो, ऐसे शिशु के जन्म को साशय छिपाएगा या छिपाने का प्रयास करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।

318 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 318 ] अंग्रेजी में –

“  Concealment of birth by secret disposal of dead body ”–

Whoever, by secretly burying or otherwise disposing of the death body of a child whether such child die before or after or during its birth, intentionally conceals or endeavours to conceal the birth of such child, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to two years, or with fine, or with both.

318 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here