31 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 31 October 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 31 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 31 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
31 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 31 October 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही में चर्चित फेनी पुल ……………………. के साथ भारत को जोड़ने वाला में 1.8 किमी लंबा पुल है ?
A – बांग्लादेश
B – नेपाल
C – पाकिस्तान
D – श्रीलंका
Top 10 Current Affairs : 31 October 2020
(2) लुइस एर्स किस देश के नए राष्ट्रपति नियुक्त किये गिये है ?
A – फिलीपींस
B – बोलीविया
C – तुर्की
D – नाइजीरिया
(3) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार (निसार) उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए नासा के साथ समझौता किया है इसे किस वर्ष में लॉन्च किया जाएगा ?
A – 2021
B – 2022
C – 2023
D – 2025
(4) “नाईट ऑफ़ द रेस्टलेस स्पिरिट्स” नामक पुस्तक के लेखक का नाम बताइये ?
A – नरेंद्र मोदी
B – कोकिला महतो
C – सरबप्रीत सिंह
D – मनमोहन सिंह
(5 ) ……………….आईआईटी संस्थान ने स्मारकों की बहाली और संरक्षण हेतु एएसआई के साथ एक समझौता किया हैं?
A – आईआईटी पुणे
B – आईआईटी दिल्ली
C – IIT ग्वालियर
D – आईआईटी कानपूर
Current affairs 31 October 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2020 से निम्न में से किसे सम्मानित किया गया है ?
A – वैश्विक हिमालयन अभियान
B – रॉयल हिमालयन अभियान
C – भारतीय पर्वतारोहण संस्थान
D – चाइना पर्वतारोहण संस्थान
(7) ……………….. राज्य में रानी पद्मावती का स्मारक बनाया जाएगा ?
A – मध्यप्रदेश
B – राजस्थान
C – महाराष्ट्र
D – दिल्ली
(8) “डॉ तुलसी दास चुघ पुरस्कार-2020” से किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया है?
A – अर्णव गोस्वामी
B – सतीश मिश्रा
C – साजिया अहमद
D – आर एस गुप्ता
(9)……………………..राज्य ने ‘सुमंगल’ और छात्रवृत्ति वेब पोर्टल को लॉन्च किया है ?
A – गोवा
B – ओडिशा
C – हिमाचल प्रदेश
D – छत्तीसगढ़
31 अक्टूबर का इतिहास | 31 October ka Itihas- Read Here
(10) ग्लोबल इंपुनिटी इंडेक्स को किस वर्ष से पत्रकारों की सुरक्षा समिति द्वारा प्रकाशित किया जाता है ?
A – 1990
B – 1992
C – 1997
D – 2001
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 31 अक्टूबर 2020 | 31 October 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 30 October 2020 Current affairs in Hindi
- 29 October 2020 Current affairs in Hindi
- 28 October 2020 Current affairs in Hindi
- 27 October 2020 Current affairs in Hindi
- 26 October 2020 Current affairs in Hindi
- 25 October 2020 Current affairs in Hindi
![]() |
![]() |