” करेंट अफेयर्स 31 अक्टूबर 2019 | 31 October 2019 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 31 October 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
31 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 31 October 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही में बीजिंग में हुई जलवायु परिवर्तन पर 29 वें बेसिक मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
A – नरेंद्र मोदी
B – राजनाथ सिंह
C – अमित शाह
D – प्रकाश जावड़ेकर
(2) अभ्यास शक्ति -2019 भारत और किस देश की सेनाओं के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास है ?
A – फ्रांस
B – अमेरिका
C – जर्मनी
D – श्रीलंका
(3) कौन सा देश भारत की ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने जा रहा है?
A – श्रीलंका
B – जापान
C – कनाडा
D – फिलीपींस
(4) भारत का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन ” तारापुर” किस तिथि को स्थापित किया गया था ?
A – 28 अक्टूबर 1969
B – 25 अक्टूबर 1969
C – 29 अक्टूबर 1969
D – 30 अक्टूबर 1969
(5) विश्व बैंक का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
A – डेविड आर. मलपास
B – जिम योंग
C – रॉबर्ट जॉलिक
D – क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
Current affairs 31 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के प्रमुखों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो किस देश में आयोजित किया जाना है ?
A – सउदी अरब
B – चीन
C – उज्बेकिस्तान
D – पाकिस्तान
(7) पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स कब प्रकाशित किया गया था?
A – 1955
B – 1976
C – 1935
D – 1969
(8) गुरु नानक की जयंती को चिह्नित करने के लिए किस भारतीय एयरलाइन ने विमान की पीछे ‘इक ओंकार’ दर्शाया है?
A – एयर इंडिया
B – जेट एयरवेज
C – इंडिगो
D – स्पाइसजेट
(9) भारत के विविध जातीय समूहों के जीनोम अनुक्रमण के लिए CSIR द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना का संचालन किया जाता है?
A – IndiaGene
B – Mine
C – Human Genome Project
D – IndiGen
31 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) भारत और किस देश के बीच 4 नवम्वर से 13 नवंबर को डस्टलिक -2019, एक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया जाना है ?
A – पाकिस्तान
B – उज़्बेकिस्तान
C – बांगलादेश
D – फ़्रांस
यदि आपका ” 31 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 31 October 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 30 October 2019 Gk question in Hindi
- 29 October 2019 Gk question in Hindi
- 28 October 2019 Gk question in Hindi
-