” 31 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 31 March 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 31 March 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
31 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 31 March 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) निम्न में से किसने लॉकडाउन के बीच फिट इंडिया प्रोग्राम के साथ भागीदारी की ?
A – सलमान खान
B – शिल्पा शेट्टी
C – अक्षय कुमार
D – बाबा रामदेव
Top 10 Current Affairs : 31 March 2020
(2) किसे ‘द हिंदू प्राइज 2019’ से सम्मानित किया गया हैं?
A – अजीम प्रेमजी
B – मिर्ज़ा वहीद
C – विद्या नाडियावाला
D – अनुपम खेर
Daily current affairs : 31 March
(3) हाल ही में किस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है?
A – स्पेन
B – चीन
C – भारत
D – अमेरिका
Current affairs in hindi
(4) निम्न में से किसके द्वारा रचनात्मक परियोजनाओं में संलग्न करने हेतु “प्रोजेक्ट इसाक” शुरू किया गया है?
A – आईआईटी गांधीनगर
B – आईआईटी लखनऊ
C – IIT दिल्ली
D – आईआईटी कानपूर
Current affairs 2020 in Hindi
(5) किस कंपनी द्वारा पांच मिनट का, छोटा और पोर्टेबल कोविड-19 परीक्षण शुरू किया गया है?
A – विश्व स्वास्थ संगठन
B – पैरामेडिकल लेबोरेटरीज
C – सिप्ला लेबोरेटरीज
D – एबोट लेबोरेटरीज
Current affairs 31 March 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) निम्न में से कौन सा अस्पताल कोविड-19 रोगियों की मदद हेतु ह्यूमनॉइड रोबोट पर परीक्षण कर रहा है?
A – अपोलो अस्पताल, दिल्ली
B – गोवा मेडिकल कॉलेज
C – एम्स, दिल्ली
D – सवाई मान सिंह अस्पताल, जयपुर
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 31 March 2020
(7) विश्व रंगमंच दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 31 मार्च
B – 25 मार्च
C – 27 मार्च
D – 29 मार्च
Today current affairs in Hindi
(8) जोसेफ लोरी का हाल ही में निधन हो गया , वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?
A – गायक
B – फिल्म अभिनेता
C – नागरिक अधिकार नेता
D – क्रिकेट खेल
31 March 2020 Gk question in Hindi
(9) फ्लोयड कार्डोज़ का हाल ही में निधन हो गया , वे किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे ?
A – अभिनेता
B – खानसामा
C – क्रिकेट
D – फूटबाल
Top Current Affairs 31 March
(10) ” कोन्टेक मंच ” किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है?
A – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
B – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
C – अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
D – महिला और बाल विकास मंत्रालय
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 31 मार्च 2020 | 31 March 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 30 March 2020 Current affairs in Hindi
- 29 March 2020 Current affairs in Hindi
- 28 March 2020 Current affairs in Hindi
- 27 March 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY