” 31 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स | 31 July 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 31 July 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
31 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स | 31 July 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) भारत के पहले कोविड-19 ब्लॉकचैन प्लेटफॉर्म का नाम बताइये ?
A – कोविड -16
B – बेल्यो
C – सुप्रीम
D – यासिंक
Top 10 Current Affairs : 31 July 2020
(2) ………………… ने आश्रय नामक मेडिकल बेड आइसोलेशन सिस्टम की शुरुआत की है?
A – DIAT
B – NDRF
C – DRDO
D – CRPF
(3) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने किस भारतीय कार्यकर्ता को नये सलाहकार समूह के लिए नामित किया है?
A – अर्चना सोरेंग
B – विशाल भारद्वाज
C – स्मृति ठाकुर
D – नरेंद्र मोदी
(4) प्रीमियर लीग गोल्डन बूट जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी कौन हैं?
A – जेमी वार्डी
B – लियोनेल मेस्सी
C – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
D – दिदिर ड्रोग्बा
(5) हाल ही में किसने ISIS से संबंधित विश्लेषणात्मक सहायता एवं प्रतिबंध निगरानी दल रिपोर्ट जारी की है?
A – यूरोपीय संघ
B – संयुक्त राष्ट्र
C – भारतीय सुचना एजेंसी
D – इंटरपोल
Current affairs 31 July 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) महदी मोहम्मद गुलैद किस देश केकार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए हैं ?
A – मंगोलिया
B – सोमालिया
C – ईरान
D – ईराक
(7) विश्व बाघ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 29 जुलाई
B – 26 जुलाई
C – 30 जुलाई
D – 28 जुलाई
(8) ………………….ने “डिजिटल शिक्षा पर भारत रिपोर्ट, 2020″ जारी किया है?
A – सूचना और प्रसारण मंत्रालय
B – युवा मामले और खेल मंत्रालय
C – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D – मानव संसाधन और विकास मंत्रालय
(9) ‘क्वेस्ट फ़ॉर रिस्टोरिंग फ़ाइनेंशियल स्टेबिलिटी इन इंडिया’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
A – स्मृति ईरानी
B – नितिन मुखर्जी
C – वायरल आचार्य
D – अरुंधति राय
31 जुलाई का इतिहास | 31 July ka Itihas- Read Here
(10) भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC ) और ………………… ने अपना सह-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया ?
A – यूनियन बैंक
B – भारतीय स्टेट बैंक
C – बैंक ऑफ़ बड़ोदा
D – आईसीआईसीआई बैंक
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 31 जुलाई 2020 | 31 July 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।