30 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 30 October 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 30 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 30 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
30 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 30 October 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ………………………, देश ने डाक लदान से संबंधित डेटा के इलेक्ट्रॉनिक विनिमय हेतु भारतीय डाक के साथ एक समझौता किया ?
A – चीन
B – नेपाल
C – पाकिस्तान
D – अमेरिका
Top 10 Current Affairs : 30 October 2020
(2) ………………… राज्य लाइव न्यायिक कार्यवाही को संचालित करने वाला पहला न्यायालय बन गया है ?
A – दिल्ली
B – मध्यप्रदेश
C – केरल
D – गुजरात
(3) पहला एससीओ स्टार्टअप फोरम ……………….. का स्टार्टअप इनक्यूबेटर है ?
A – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
B – शंघाई सहयोग संगठन
C – पर्यावरण मंत्रालय
D – आर्थिक सहयोग संगठन
(4) भारत के सबसे लंबे समय तक सेवारत बैंक सीईओ के रूप में ………………….. सेवानिवृत्त हुए हैं?
A – आदित्य पुरी
B – निरंजन झा
C – रघुराम राजन
D – गौतम अदानी
(5 ) ……………….सब्जियों के लिए न्यूनतम मूल्य तय करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है ?
A – केरल
B – दिल्ली
C – मध्यप्रदेश
D – बिहार
Current affairs 30 October 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के रूप में निम्न में से क्या मनाया जाता है?
A – कृषि जागरूकता सप्ताह
B – सरकार जागरूकता सप्ताह
C – व्यक्ति जागरूकता सप्ताह
D – सतर्कता जागरूकता सप्ताह
(7) विश्व ऑडियो विजुअल विरासत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 29 अक्टूबर
B – 28 अक्टूबर
C – 27 अक्टूबर
D – 26 अक्टूबर
(8) जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने …………………… संगठन के साथ उत्कृष्टता केंद्र “पीआरआई के सुदृढ़ीकरण” का शुभारंभ किया है?
A – इसरो
B – नासा
C – आर्ट ऑफ लिविंग
D – विश्व स्वास्थ्य संगठन
(9) “भारत ऊर्जा मंच” के ……………. संस्करण का विषय “बदलती दुनिया में भारत का ऊर्जा भविष्य” था ?
A – 11 वें
B – 7 वें
C – 5 वें
D – 4 वें
30 अक्टूबर का इतिहास | 30 October ka Itihas- Read Here
(10) इन्फैंट्री दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 29 अक्टूबर
B – 28 अक्टूबर
C – 27 अक्टूबर
D – 26 अक्टूबर
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 30 अक्टूबर 2020 | 30 October 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 29 October 2020 Current affairs in Hindi
- 28 October 2020 Current affairs in Hindi
- 27 October 2020 Current affairs in Hindi
- 26 October 2020 Current affairs in Hindi
- 25 October 2020 Current affairs in Hindi
![]() |
![]() |