” 30 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 30 May 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 30 May 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
30 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 30 May 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) निम्न में से किस कंपनी ने जलविद्युत परियोजनाओं को वित्त पोषण के लिए नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड (NBPCL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – NTPC
B – ISRO
C – PFC
D – TATA
Top 10 Current Affairs : 30 May 2020
(2) भारतीय वायु सेना के किस स्क्वाड्रन ने तेजस विमान को शामिल किया है?
A – स्वेत
B – वारियर्स
C – फ्लाइंग बुलेट
D – शिकारी
Daily current affairs : 30 May
(3) ‘इकाबॉग’ नामक पुस्तक के रचयिता का नाम बताइये ?
A – अरुंधति पण्डे
B – निदा फाजली
C – जे.के. राउलिंग
D – आर.एन मंसूरी
Current affairs in hindi
(4) किसने कोविड कथा का हिंदी संस्करण जारी किया ?
A – SBI
B – WHO
C – NCSTC
D – ICICI
Current affairs 2020 in Hindi
(5) निम्न में से किस कंपनी ने RT -LAMP आधारित कोविड-19 परीक्षण किट विकसित करने हेतु CSIR -IIIM , जम्मू के साथ एक समझौता किया हैं?
A – टाटा
B – अडानी
C – महिंद्रा
D – रिलायंस
Current affairs 30 May 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किसने विश्व का प्रथम संपर्क रहित आगंतुक प्रबंधन सॉफ्टवेयर विकसित किया है?
A – डी आर डी ओ
B – रिलायंस
C – वाम्स ग्लोबल
D – विश्व स्वास्थ्य संगठन
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 30 May 2020
(7) अंतर्राष्ट्रीय ऐवेरेस्ट दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 31 मई
B – 30 मई
C – 29 मई
D – 27 मई
Today current affairs in Hindi
(8) किसने ‘साइबर सेफ्टी-ए हैंडबुक फॉर स्टुडेंट्स ऑफ सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल्स तैयार की है?
A – PSC
B – SBI
C – CBSE
D – UPSC
(9) ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ के नवनियुक्त अध्यक्ष का नाम बताइये ?
A – डेविड बायजो
B – मार्कोस प्राडो ट्रायजो
C – मोनिक रायडू
D – श्रीधरन वर्मा
Top Current Affairs 30 May
(10) निम्न में से सेना कमांडरों के सम्मेलन की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?
A – थल सेनाध्यक्ष
B – नौ सेनाध्यक्ष
C – वायु सेनाध्यक्ष
D – राष्ट्रपति
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 30 मई 2020 | 30 May 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 29 May 2020 Current affairs in Hindi
- 28 May 2020 Current affairs in Hindi
- 27 May 2020 Current affairs in Hindi
- 26 May 2020 Current affairs in Hindi
- 25 May 2020 Current affairs in Hindi
- 24 May 2020 Current affairs in Hindi
- 23 May 2020 Current affairs in Hindi
- 22 May 2020 Current affairs in Hindi
- 21 May 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY