” 30 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 30 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 30 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
30 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 30 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) “ क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर सब-ऑर्डिनेट डेब्ट (CGSSD )” किसके द्वारा लांच किया गया है ?
A – नरेंद्र मोदी
B – राजनाथ सिंह
C – शिवराजसिंह
D – नितिन गडकरी
Top 10 Current Affairs : 30 June 2020
(2) किस वर्ष होने वाले फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सौंपी गयी है ?
A – 2022
B – 2023
C – 2021
D – 2024
Daily current affairs : 30 June
(3) ……………….ने बैंकिंग नियमन (संशोधन) अध्यादेश से 2020 लागू किया ?
A – राजनाथ सिंह
B – नरेंद्र मोदी
C – रामनाथ कोविंद
D – योगी आदित्य नाथ
Current affairs in Hindi
(4) पी. हरिकृष्णा ………….. से संबंधित है? ?
A – शतरंज
B – फूटबाल
C – क्रिकेट
D – कब्बडी
Current affairs 2020 in Hindi
(5) दुनियाभर में फंसे भारतीयों को वापस लाने हेतु ………….. वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था ?
A – मार्च 2020
B – मई 2020
C – अप्रैल 2020
D – फरवरी 2020
Current affairs 30 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) जस्टिस बीपी कटेकी को किस राज्य में हुई गैस रिसाव की जांच हेतु गठित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A – असम
B – महाराष्ट्र
C – पश्चिम बंगाल
D – उत्तर प्रदेश
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 30 June 2020
(7) ” पशुधन न्याय योजना “ किस राज्य द्वारा शुरू की गयी ?
A – बिहार
B – पंजाब
C – उत्तर प्रदेश
D – छत्तीसगढ़
Today current affairs in Hindi
(8) भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक का नाम बताइये ?
A – श्रीमती कविता देशमुख
B – रामप्रसाद रस्तोगी
C – नितिन गर्ग
D – मृत्युंजय मोहापात्रा
(9) राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 25 जून
B – 29 जून
C – 27 जून
D – 26 जून
30 जून का इतिहास | 30 June ka itihas- Read Here
(10) ” युवा पे ” ऐप किस बैंक द्वारा शुरू किया गया ?
A – यस बैंक
B – एचडीएफसी बैंक
C – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
D – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 30 जून 2020 | 30 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।