” 30 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स | 30 July 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 30 July 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
30 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स | 30 July 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ……………….ने ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए ‘वित्तीय प्रबंधन सूचकांक जारी किया है?
A – वित्त मंत्रालय
B – वाणिज्य मंत्रालय
C – ग्रामीण विकास मंत्रालय
D – श्रम और रोजगार मंत्रालय
Top 10 Current Affairs : 30 July 2020
(2) ………………… ने खेल में नस्लीय भेदभावों के मामले से निपटने के लिए– सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण के लिए क्रिकेट नाम का प्रोजेक्ट लांच किया है ?
A – आस्ट्रेलिया
B – दक्षिण अफ्रीका
C – वेस्टइंडीज
D – न्यूजीलैंड
(3) कपड़ा मंत्रालय के तहत कार्यरत भारतीय कपास निगम (CCI) निर्यात को बढ़ावा देने हेतु ……………….. में अपना गोदाम स्थापित करेगा?
A – नार्वे
B – वियतनाम
C – अफगानिस्तान
D – अमेरिका
(4) किस राज्य सरकार ने नौकरी चाहने वालों के लिए रोज़गार बाजार नाम का पोर्टल लॉन्च किया है ?
A – दिल्ली
B – पंजाब
C – महाराष्ट्र
D – छत्तीसगढ़
(5) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा हाल ही में कौन सा मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया गया है?
A – मौसम
B – मानसून
C – पवन
D – वायु
Current affairs 30 July 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने ……………………. लॉन्च किया है ?
A – मोबाईल एप्प
B – कोरोना की दवा
C – मानसून मोबाईल एप्प
D – ज्ञान संसाधन केंद्र नेटवर्क
(7) केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 27 जुलाई
B – 26 जुलाई
C – 23 जुलाई
D – 28 जुलाई
(8) ……………………..ने स्टार्टअप्स और अन्वेषक के लिए ‘डेयर के टू ड्रीम 2.0’ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया है?
A – NASA
B – ISRO
C – WHO
D – DRDO
(9) अमला शंकर का हाल ही में निधन हो गया है, वे किस क्षेत्र से जुडी हुई थी ?
A – अभिनेत्री
B – गायक
C – पत्रकार
D – कोरियोग्राफर
30 जुलाई का इतिहास | 30 July ka Itihas- Read Here
(10) किस तिथि को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने भारतीय मानक ब्यूरो मोबाइल ऐप ” बीआईएस-केयर “ का शुभारंभ किया है
A – 28 जुलाई 2020
B – 25 जुलाई 2020
C – 21 जुलाई 2020
D – 29 जुलाई 2020
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 30 जुलाई 2020 | 30 July 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 29 June 2020 Current affairs in Hindi
- 28 June 2020 Current affairs in Hindi
- 27 June 2020 Current affairs in Hindi
BUY
BUY