” 3 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 3 May 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 3 May 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
3 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 3 May 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) आवास और शहरी विकास सहयोग (हुडको) ने 21 अप्रैल 2020 से किस व्यक्ति को अपना अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ?
A – जितेंद्र बजाज
B – शिव दास मीणा
C – अमित कांबले
D – स्मृति ईरानी
Top 10 Current Affairs : 3 May 2020
(2) हाल ही में किसने भारत को कोरोना वायरस से निपटने के लिए $1.5 बिलियन ऋण को मंजूरी दी ?
A – अमेरिका
B – एशियाई विकास बैंक
C – वर्ल्ड बैंक
D – विश्व स्वास्थ्य संगठन
Daily current affairs : 3 May
(3) निम्न में से ‘बाउंस बैक लोन’ पहल की शुरूवात किस देश ने की है ?
A – भारत
B – चीन
C – ब्रिटेन
D – अमेरिका
Current affairs in hindi
(4) एलोपैथिक डॉक्टर और मणिपुर पर्यटन फोरम (एमटीएफ) के संस्थापक थांगजाम धबाली सिंह को बुधवार को किस देश ने ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन-गोल्ड एंड सिल्वर रेज’ से सम्मानित किया है ?
A – चीन
B – जापान
C – अमेरिका
D – फ़्रांस
Current affairs 2020 in Hindi
(5) ‘डोरस्टेप आंगनवाड़ी पहल की शुरूवात किस राज्य सरकार ने की है ?
A – छत्तीसगढ़
B – महाराष्ट्र
C – राजस्थान
D – गुजरात
Current affairs 3 May 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत ने किस देश को 150 मिलियन डॉलर की मुद्रा स्वैप सहायता की पेशकश की है ?
A – मालदीव
B – अमेरिका
C – स्पेन
D – पाकिस्तान
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 3 May 2020
(7) किस बैंक द्वारा विकास अभय ऋण योजना की शुरुवात की गयी ?
A – भारतीय स्टेट बैंक
B – बैंक ऑफ़ बड़ोदा
C – कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
D – वर्ल्ड बैंक
Today current affairs in Hindi
(8) ” जीवन अमृत योजना “ की शुरुवात किस राज्य सरकार ने की है ?
A – उत्तर प्रदेश
B – मध्यप्रदेश
C – पश्चिम बंगाल
D – झारखण्ड
(9) किस स्मार्टफोन कंपनी ने 4 जी नेटवर्क में सुधार और भारत में 5 जी कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु एयरटेल के साथ $ 1 बिलियन का करार किया है?
A – समसंग
B – नोकिया
C – माइक्रोमैक्स
D – एम् आई
Top Current Affairs 3 May
(10) ‘आयुर रक्षा क्लीनिक’ की शुरूवात किस राज्य सरकार द्वारा की गयी है ?
A – ओडिशा
B – तमिलनाडु
C – केरल
D – दिल्ली
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 3 मई 2020 | 3 May 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 2 May 2020 Current affairs in Hindi
- 1 May 2020 Current affairs in Hindi
- 30 April 2020 Current affairs in Hindi
- 29 April 2020 Current affairs in Hindi
- 28 April 2020 Current affairs in Hindi
- 27 April 2020 Current affairs in Hindi
- 26 April 2020 Current affairs in Hindi
- 25 April 2020 Current affairs in Hindi
- 24 April 2020 Current affairs in Hindi
- 23 April 2020 Current affairs in Hindi
- 21 April 2020 Current affairs in Hindi
- 20 April 2020 Current affairs in Hindi
- 19 April 2020 Current affairs in Hindi
- 18 April 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY