” 3 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 3 February 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 3 February 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
3 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 3 February 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही में किस राज्य ने देश की पहली ‘फल ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई है?
A – मध्यप्रदेश
B – असम
C – दिल्ली
D – आंध्र प्रदेश
(2) किस कंपनी ने भारत में समाचार साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए $ 1 मिलियन अनुदान की घोषणा की?
A – याहू
B – टाटा
C – गूगल
D – फेसबुक
(3) आईबीएम (IBM ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे चुना गया है?
A – अरविंद कृष्णा
B – राम किशन वर्मा
C – राजेश माथुर
D – रविकांत शर्मा
(4) निम्न में से कौन ऑस्कर अतिथि-अनुभाग के दौरान पहली से महिला कंडक्टर बनी?
A – बिली इलिश
B – टेलर स्विफ्ट
C – एमीयर नून
D – माहिरा शेख
(5) किस राष्ट्रपति ने नए संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – रामनाथ कोविंद
B – व्लादिमीर पुतिन
C – जस्टिन ट्रूडो
D – डोनाल्ड ट्रम्प
Current affairs 3 February 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘शेवलियर दांस आईऑर्दर दे आर्ट्स एत दे लेतर्स'(नाइट ऑफ दी ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) का प्रतिष्ठित फ्रांसीसी सम्मान किसे मिला है?
A – रागिनी त्रिपाठी
B – रणवीर कपूर
C – सलमान खान
D – संजना कपूर
(7) भारत में, विश्व कुष्ठ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 31 जनवरी
B – 30 जनवरी
C – 1 फरवरी
D – 2 फरवरी
(8) तुषार कांजीलाल का हाल ही में निधन हो गया। वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?
A – लेखक
B – अभिनेता
C – राजनेता
D – गायक
(9) पहले स्वदेशी जैव-जेट ईंधन ने लेह में आईएएफ विमान से भूमि को सफलतापूर्वक संचालित किया ,इस विमान का नाम क्या है?
A – मिग-29
B – मिराज 2000
C – एएन-32
D – सुखोई सु-30
3 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स
(10) किस संगठन ने एक नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है?
A – UN
B – WHO
C – IFM
D – UNEP
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 3 फरवरी 2020 | 3 February 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 2 February 2020 Current affairs in Hindi
- 1 February 2020 Current affairs in Hindi
- 31 January 2020 Gk question in Hindi
- 30 January 2020 Gk question in Hindi
- 29 January 2020 Gk question in Hindi
- 28 January 2020 Gk question in Hindi
- 27 January 2020 Gk question in Hindi
- 26 January 2020 Gk question in Hindi
- 25 January 2020 Gk question in Hindi
- 24 January 2020 Gk question in Hindi
- 23 January 2020 Gk question in Hindi
- 22 January 2020 Gk question in Hindi
- 21 January 2020 Gk question in Hindi
- 20 January 2020 Gk question in Hindi
- 19 January 2020 Gk question in Hindi
- 18 January 2020 Gk question in Hindi
- 17 January 2020 Gk question in Hindi
- 16 January 2020 Gk question in Hindi
- 15 January 2020 Gk question in Hindi
- 14 January 2020 Gk question in Hindi
BUY
BUY