” 3 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स | 3 December 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 3 December 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 3 दिसंबर 2019 | 3 December 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) CMS-VATAVARAN 2019 लघु फिल्म प्रतियोगिता में और पर्यावरण पर महोत्सव में पेशेवरों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया है?
A – राहुल अग्रवाल
B – पुनाराम साहू
C – ब्रजलाल सत्यार्थी
D – प्रसाद पांडुरंग माहेकर
(2) निम्न में से कौन सरकार द्वारा वित्तीय सेवा प्रदाताओं (FSP) – का उल्लेख करने के लिए नियमों को अधिसूचित करने के बाद दिवालियापन ट्रिब्यूनल को भेजे जाने वाली पहली वित्तीय सेवा फर्म है?
A – आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड
B – महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
C – दीवान हाउसिंग फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड
D – मुथूट फाइनेंस लिमिटेड
(3) “सेल इंडिया 2019”, भारत में सबसे बड़ा नौकायन कार्यक्रम किस जगह आयोजित किया जाता है?
A – मुंबई
B – केरल
C – कर्णाटक
D – गोवा
(4) पहली भारत-जापान 2 + 2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई है?
A – दिल्ली
B – टोक्यो
C – क्योटो
D – गोवा
(5) निम्न में से कौन पहले नेशनल स्टार्टअप अवार्ड्स 2020 के 7 लिए आवेदन आमंत्रित करता है?
A – डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड
B – एस बी आई
C – डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
D – डिपार्टमेंट ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट
Current affairs 3 December 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) डोनेशन और ट्रांसप्लांटेशन पर ग्लोबल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, भारत दुनिया में निम्न में से किस संख्या में प्रत्यारोपण करता है?
A – पहला
B – तीसरा
C – दूसरा
D – आठवा
(7) स्टॉक एक्सचेंज पर अपने वाणिज्यिक पत्रों को सूचीबद्ध करने वाली पहली कंपनी कौन बन गई है?
A – जिओ
B – मुथूट फाइनेंस लिमिटेड
C – बजाज फाइनेंस लिमिटेड
D – आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड
(8) श्रम मंत्रालय किस तिथि तक पेंशन सप्ताह मना रहा है?
A – 1 दिसंबर से 17 दिसंबर तक
B – 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक
C – 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक
D – 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक
(9) हाल ही में, यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा घोषित – रक्षा ऊर्ध्वाधर निम्न सरकारी पहलों में से किसका समर्थन कर सकती है?
A – स्टार्टअप इंडिया
B – स्किल इंडिया
C – स्टैंडअप इंडिया
D – मेक इन इंडिया
करेंट अफेयर्स 3 दिसंबर 2019
(10) राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर फासटैग्स का अनिवार्य कार्यान्वयन किस तिथि तक स्थगित कर दिया गया है ?
A – 11 दिसंबर 2019
B – 15 दिसंबर 2019
C – 5 दिसंबर 2019
D – 25 दिसंबर 2019
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 3 दिसंबर 2019 | 3 December 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 2 December 2019 Gk question in Hindi
- 1 December 2019 Gk question in Hindi
- 30 November 2019 Gk question in Hindi
- 29 November 2019 Gk question in Hindi
- 28 November 2019 Gk question in Hindi
- 27 November 2019 Gk question in Hindi
-