Home LAW धारा 294A क्या है | 294A IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 294A क्या है | 294A IPC in Hindi | IPC Section 294A

2569
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “लाटरी कार्यालय रखना | भारतीय दंड संहिता की धारा 294A क्या है | 294A Ipc in Hindi | IPC Section 294A | Keeping lottery office के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 294A क्या है | 294A Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 294A ] हिंदी में –

लाटरी कार्यालय रखना-

जो कोई ऐसी कोई लाटरी, [जो न तो [राज्य लाटरी] हो और न तत्संबंधित “[राज्य] सरकार द्वारा प्राधिकृत लाटरी हो.] निकालने के प्रयोजन के लिए कोई कार्यालय या स्थान रखेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि छह मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ;

तथा जो कोई ऐसी लाटरी में किसी टिकट लाट संख्यांक या आकृति को निकालने से संबंधित या लागू होने वाली किसी घटना या परिस्थिति पर किसी व्यक्ति के फायदे के लिए किसी राशि को देने की, या किसी माल के परिदान को, या किसी बात को करने की, या किसी बात से प्रविरत रहने की कोई प्रस्थापना प्रकाशित करेगा, वह जुर्माने से, जो एक हजार रुपए तक को हो सकेगा, दण्डित किया जाएगा

294A Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 294A ] अंग्रेजी में –

“ Keeping lottery office ”–

Whoever keeps any office or place for the purpose of drawing any lottery 2[not being 3[a State lottery] or a lottery authorised by the 4[State] Govern­ment], shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to six months, or with fine, or with both. And whoever publishes any proposal to pay any sum, or to deliver any goods, or to do or forbear doing anything for the benefit of any person, on any event or contingency relative or applicable to the drawing of any ticket, lot, number or figure in any such lottery, shall be punished with fine which may extend to one thousand rupees.

294A Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here