” 29 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 29 May 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 29 May 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
29 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 29 May 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) किस देश में सैन्य युद्ध खेल केंद्र स्थापित करने में भारत ने मदद की है?
A – युगांडा
B – अफगानिस्तान
C – नेपाल
D – फिलिस्तीन
Top 10 Current Affairs : 29 May 2020
(2) ताजसैट्स ने किसके साथ मिलकर सीमावर्ती स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पौष्टिक भोजन प्रदान किया है??
A – स्वास्थ्य मंत्रालय
B – स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया
C – विश्व स्वास्थ्य संगठन
D – आरईसी लिमिटेड
Daily current affairs : 29 May
(3) किस देश ने भारत के साथ मिलकर कोविड-19 के लिए तेजी से परीक्षण उपकरण विकसित करने हेतु सहयोग किया है ?
A – अमेरिका
B – इजराइल
C – चीन
D – अफगानिस्तान
Current affairs in hindi
(4) ” यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड (2019)” से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
A – अनीता गोस्वामी
B – सुमन गवानी
C – राजीव त्रिपाठी
D – विष्णु शरण मेहता
Current affairs 2020 in Hindi
(5) “श्रम सिद्धी योजना “ किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है ?
A – छत्तीसगढ़
B – मध्यप्रदेश
C – उत्तरप्रदेश
D – बिहार
Current affairs 29 May 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में किसने नैन्सी ग्रेस रोमन के नाम पर अपने नए टेलीस्कोप का नाम रखा है?
A – ICICI
B – NASA
C – DRDO
D – WHO
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 29 May 2020
(7) विश्व थायराइड दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 31 मई
B – 29 मई
C – 25 मई
D – 27 मई
Today current affairs in Hindi
(8) किस देश ने विमान की मध्य उड़ान को नष्ट करने हेतु लेजर हथियार का परीक्षण किया है?
A – अमेरिका
B – चीन
C – भारत
D – उत्तर कोरिया
(9) चम्बा टनल का निर्माण चारधाम संपर्क परियोजना के तहत किया गया है , चंबा टनल की लंबाई कितनी है?
A – 320 मीटर
B – 690 मीटर
C – 440 मीटर
D – 210 मीटर
Top Current Affairs 29 May
(10) न्यूयॉर्क बौद्धिक संपदा कानून एसोसिएशन द्वारा किस व्यक्ति को आविष्कारक ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
A – साजिम खान
B – राजीव जोशी
C – आर डी शुक्ला
D – शिवम् कुमार
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 29 मई 2020 | 29 May 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 28 May 2020 Current affairs in Hindi
- 27 May 2020 Current affairs in Hindi
- 26 May 2020 Current affairs in Hindi
- 25 May 2020 Current affairs in Hindi
- 24 May 2020 Current affairs in Hindi
- 23 May 2020 Current affairs in Hindi
- 22 May 2020 Current affairs in Hindi
- 21 May 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY