” 29 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 29 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 29 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
29 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 29 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) 2 दिवसीय रक्षा सम्मेलन 2020 गुजरात का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?
A – नरेंद्र मोदी
B – राजनाथ सिंह
C – श्रीपद नाइक
D – नितिन गडकरी
Top 10 Current Affairs : 29 June 2020
(2) ……………… को भारतीय नौसेना द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित मारीच सक्षम एडवांस टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम को शामिल किया गया है?
A – 22 जून 2020
B – 27 जून 2020
C – 26 जून 2020
D – 24 जून 2020
Daily current affairs : 29 June
(3) ‘नैविगेटिंग द न्यू नॉर्मल’ अभियान का शुभारम्भ किसके द्वारा किया गया ?
A – नीति आयोग
B – योजना आयोग
C – महिला आयोग
D – कर्मचारी चयन आयोग
Current affairs in Hindi
(4) ………………..राज्य सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए महा परवाना योजना शुरू की है ?
A – दिल्ली
B – महाराष्ट्र
C – गुजरात
D – बिहार
Current affairs 2020 in Hindi
(5) किसने ओडिशा में एक उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (PADC) का उद्घाटन किया है?
A – अमित शाह
B – राजनाथ सिंह
C – नरेंद्र मोदी
D – धर्मेंद्र प्रधान
Current affairs 29 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) रेचल प्रीस्ट किस खेल से संबंधित है जिन्होंने खेल से संन्यास लेने का फैसला किया ?
A – फूटबाल
B – क्रिकेट
C – कबड्डी
D – टेनिस
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 29 June 2020
(7) हाल ही में किसने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम मैरी डब्ल्यू जैक्सन के नाम पर रखने की घोषणा की है ?
A – NASA
B – JAKSA
C – ISRO
D – WHO
Today current affairs in Hindi
(8) “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान” किसके द्वारा शुरू किया गया ?
A – नरेंद्र मोदी
B – राजनाथ सिंह
C – शिवराज सिंह
D – योगी आदित्य नाथ
(9) सूक्ष्म, लघु एवं मझौले आकार के उद्यमों का दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 25 जून
B – 24 जून
C – 27 जून
D – 26 जून
29 जून का इतिहास | 29 June ka itihas- Read Here
(10) विश्व आर्थिक दृष्टिकोण के नवीनतम संस्करण का शीर्षक “ए क्राइसिस लाइक नो अदर, एन अनसन आउटलुक” किसके द्वारा जारी किया गया था?
A – WHO
B – IMF
C – ISRO
D – SBI
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 29 जून 2020 | 29 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।