” 29 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 29 January 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 29 January 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
29 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 29 January 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार और कॉर्पोरेट बॉन्ड में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की अल्पकालिक निवेश सीमा 20% से बढाकर कितने प्रतिशत कर दी है?
A – 10%
B – 26%
C – 14%
D – 30%
(2) हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने “गति” पोर्टल लॉन्च किया?
A – अर्जुन मुंडा
B – पीयूष गोयल
C – अमित शाह
D – नितिन गडकरी
(3) भारत सरकार ने कोरोनावायरस के लिए कितने शहरों में 24*7 हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है?
A – 5
B – 10
C – 7
D – 11
(4) किस राज्य सरकार ने ‘शिव भोजन’ योजना शुरू की?
A – झारखण्ड
B – दिल्ली
C – छत्तीसगढ़
D – महाराष्ट्र
(5) कौन सा देश अपने नागरिकों को ई-पासपोर्ट सुविधा प्रदान करने वाला दक्षिण-एशिया का पहला देश बन गया है?
A – भारत
B – श्रीलंका
C – बांग्लादेश
D – अमेरिका
Current affairs 29 January 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारत की पहली सुपर फैब लैब का उद्घाटन किस राज्य है में हुआ?
A – आंध्रप्रदेश
B – केरल
C – गुजरात
D – तेलंगाना
(7) हाल ही में ‘नवाचार महोत्सव’ किस राज्य में शुरू हुआ?
A – मध्यप्रदेश
B – दिल्ली
C – महाराष्ट्र
D – अरुणाचल प्रदेश
(8) केन कांग को किस कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
A – अमेजन
B – टाटा
C – रिलायंस
D – सैमसंग
(9) इंटरएक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी (IFIE) द्वारा प्रतिष्ठित “चैंपियंस ऑफ चेंज” पुरस्कार 2019 से किसे सम्मानित किया गया है?
A – नरेंद्र मोदी
B – राजनाथ सिंह
C – शिल्पा शेट्टी
D – बीरिंदर सिंह योगी
29 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स
(10) “भारत पर्व 2020” किस शहर में मनाया गया है?
A – लखनऊ
B – गुजरात
C – दिल्ली
D – शिमला
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 29 जनवरी 2020 | 29 January 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 28 January 2020 Gk question in Hindi
- 27 January 2020 Gk question in Hindi
- 26 January 2020 Gk question in Hindi
- 25 January 2020 Gk question in Hindi
- 24 January 2020 Gk question in Hindi
- 23 January 2020 Gk question in Hindi
- 22 January 2020 Gk question in Hindi
- 21 January 2020 Gk question in Hindi
- 20 January 2020 Gk question in Hindi
- 19 January 2020 Gk question in Hindi
- 18 January 2020 Gk question in Hindi
- 17 January 2020 Gk question in Hindi
- 16 January 2020 Gk question in Hindi
- 15 January 2020 Gk question in Hindi
- 14 January 2020 Gk question in Hindi
BUY
BUY