” करेंट अफेयर्स 28 अक्टूबर 2019 | 28 October 2019 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 28 October 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
28 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 28 October 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ शुरू की?
A – मध्यप्रदेश
B – बिहार
C – उत्तर प्रदेश
D – महाराष्ट्र
(2) बीरेंद्र सिंह यादव किस देश के भारतीय से राजदूत नियुक्त किये गए हैं?
A – ईराक
B – सऊदी अरब
C – अफगानिस्तान
D – पाकिस्तान
(3) नए बनाए गए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A – स्वेता बघेल
B – राम नरेश यादव
C – पी. एस. श्रीधरन पिल्लई
D – राधा कृष्ण माथुर
(4) वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक – 2019 में पहले स्थान पर कौनसा देश है ?
A – भारत
B – फिलीपींस
C – अमेरिका
D -श्रीलंका
(5) ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ केंद्रीय सतर्कता आयोग – (CVC) के निर्देशों के अनुसार 28 अक्टूबर और 2 नवंबर 2019 के बीच मनाया जाना है। वर्तमान केंद्रीय सतर्कता आयुक्त कौन है?
A – शरद कुमार
B – नरेंद्र तोमर
C – प्रदीप कुमार
D – शालिनी गुप्ता
Current affairs 28 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए 2 ऑपरेशनल कमांड बढ़ाने के लिए केंद्र ने कहाँ से मंजूरी दी है?
A – गुवाहाटी और असम
B – चंडीगढ़ और गुवाहाटी
C – असम और गोवा
D – चंडीगढ़ और पंजाब
(7) हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2019 – 20 (18 वां सीजन) का खिताब किसने जीता है ?
A – कर्नाटक
B – असम
C – दिल्ली
D – राजस्थान
(8) हाल ही में हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रसार भारती के CEO द्वारा राजभाषा पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रसार भारती के वर्तमान CEO कौन हैं?
A – सरबजीत बैस
B – शशि शेखर वेम्पती
C – सीमा वर्मन
D – निशांत महतो
(9) इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI), गोवा नवंबर 2019 में कौन सा संस्करण होगा?
A – 51 वां
B – 50 वां
C – 52 वां
D – 59 वां
28 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) यूरोपीय संघ की संसद द्वारा मुक्त भाषण के लिए “मानव अधिकार, 2019 के लिए” सखारोव पुरस्कार “किसने जीता?
A – नरेंद्र मोदी
B – मलाला यूसूफ़जई
C – इल्हाम तोहती
D – इमरान खान
यदि आपका ” 28 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 28 October 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 27 October 2019 Gk question in Hindi
- 26 October 2019 Gk question in Hindi
- 25 October 2019 Gk question in Hindi
-