” 28 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 28 March 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 28 March 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
28 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 28 March 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) वॉलमार्ट इंडिया का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
A – नरेंद्र कुमार
B – आर पी मेहता
C – समीर अग्रवाल
D – सुरेंद्र सिंह
Top 10 Current Affairs : 28 March 2020
(2) “स्टे होम इंडिया विथ बुक्स” पहल की शुरूवात किस मंत्रालय ने की है?
A – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
B – संस्कृति मंत्रालय
C – सूचना और प्रसारण मंत्रालय
D – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Daily current affairs : 28 March
(3) हाल ही में स्थगित टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति 2020 के अध्यक्ष कौन हैं?
A – योशीरो मोरी
B – ताकाहाशी
C – हारुका वेलो
D – यासुहिरो
Current affairs in hindi
(4) भारत का पहला कोविड-19 समर्पित अस्पताल निम्न में से किसने स्थापित किया है?
A – रिलायंस
B – अमेजन
C – गूगल
D – टाटा
Current affairs 2020 in Hindi
(5) 2020 -आईआईएफटीसी पर्यटन प्रभाव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
A – शालिनी माथुर
B – ज़ोया अख़्तर
C – करुणा कपूर
D – राजीव रंजन
Current affairs 28 March 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हेरिटेज फाउंडेशन इंडेक्स ऑफ इकोनॉमिक फ्रीडम की सूची में शीर्ष में कौन सा देश है?
A – भारत
B – सिंगापुर
C – चीन
D – अमेरिका
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 28 March 2020
(7) एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
A – 26 मार्च
B – 25 मार्च
C – 28 मार्च
D – 27 मार्च
Today current affairs in Hindi
(8) मध्यप्रदेश के किस शहर ने पूरे शहर को पवित्र करने के लिए ड्रोन लॉन्च किए हैं?
A – भोपाल
B – इंदौर
C – छिंदवाड़ा
D – ग्वालियर
28 March 2020 Gk question in Hindi
(9) COVID-19 अभियान के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के फीफा ने किस खिलाड़ी को शामिल किया हैं?
A – सुनील छेत्री
B – गुरप्रीत सिंह संधू
C – सन्देश झिगन
D – उदांता सिंह
Top Current Affairs 28 March
(10) डेब्यू उपन्यास के लिए पेन/ हेमिंग्वे पुरस्कार 2020 निम्न में से किसने जीता?
A – सुमित बघेल
B – रुचिका तोमर
C – नीता सूर्यवंशी
D – साहिल खान
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 28 मार्च 2020 | 28 March 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 27 March 2020 Current affairs in Hindi
- 26 March 2020 Current affairs in Hindi
- 25 March 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY