” 28 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 28 February 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 28 February 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
28 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 28 February 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘बाजार बुद्धिमत्ता – एवं अग्रिम चेतावनी प्रणाली’ (MIEWS) लॉन्च किया है ?
A – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MOFPI)
B – खेल मंत्रालय
C – विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(2) ‘विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2019’ के अनुसार, कौन सा देश पीएम 2.5 के लिए सबसे प्रदूषित देश के रूप में उभरा ?
A – भारत
B – नेपाल
C – पाकिस्तान
D – बांग्लादेश
(3) हाल ही में, किस स्थान पर भारतीय वायु सेना (IAF) और रॉयल एयर फोर्स (RAF) ने संयुक्त अभ्यास इंद्रधनुष के पांचवें संस्करण की शुरुआत की?
A – वायु सेना स्टेशन जालहल्ली
B – वायु सेना स्टेशन हिंडन
C – अवंतिपुर वायु सेना स्टेशन
D – वायु सेना स्टेशन अंबाला
(4) ओलिव रिडले कछुओं के बारे में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें , और बताइये की कौन सा कथन सही है ?
- ओलिव रिडले कछुए केवल भारतीय महासागरों में पाए जाते हैं।
- ऑलिव रिडले कछुए आईयूसीएन रेड लिस्ट के अनुसार असुरक्षित हैं
A – 1 और 2
B – केवल 1
C – केवल 2
D – न 1 और न ही 2
(5) आयुष शब्दावली के मानकीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ पर संपन्न हुआ?
A – महाराष्ट्र
B – दिल्ली
C – जयपुर
D – गोवा
Current affairs 28 February 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) “रिस्पॉन्सिबल एआई फॉर सोशल एम्पावरमेंट 2020” कहाँ आयोजित किया जाएगा?
A – मुंबई
B – मध्यप्रदेश
C – कर्नाटक
D – दिल्ली
(7) हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन स्थापित करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इसके बारे में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें , और बताइये की कौन सा कथन सही है ?
- राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक पहल है।
- मिशन के लिए वित्त वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक पांच साल की कार्यान्वयन अवधि होगी।
A – 1 और 2
B – केवल 1
C – केवल 2
D – न 1 और न ही 2
(8) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने प्रशासक के लिए 1 उच्च शिक्षा नेतृत्व विकास कार्यक्रम शुरू किया है। इसके बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें , और बताइये की कौन सा कथन सही है ?
- यह ग्रेटब्रिटेन भारत शिक्षा और अनुसंधान पहल (UKIERI) के तत्वावधान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और ब्रिटिश काउंसिल की एक संयुक्त पहल है।
- इसका उद्देश्य पूरे भारत में स्कूल शिक्षकों के लिए एक नेतृत्व विकास कार्यक्रम देना है।
A – 1 और 2
B – केवल 1
C – केवल 2
D – न 1 और न ही 2
(9) हाल ही में तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लचीलापन (CDRRR) पर सम्मेलन किस जगह आयोजित हुआ?
A – चंडीगढ़
B – ओडिशा
C – दिल्ली
D – बेंगलोर
28 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स
(10) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (NSD) 28 फरवरी को विज्ञान भवन में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 का विषय क्या है ?
A – साइंस विथ यूथ
B – वूमेन इन साइंस
C – एनआरआई एंड साइंस
D – साइंस और चमत्कार
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 28 फरवरी 2020 | 28 February 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 27 February 2020 Current affairs in Hindi
- 26 February 2020 Current affairs in Hindi
- 25 February 2020 Current affairs in Hindi
- 24 February 2020 Current affairs in Hindi
- 23 February 2020 Current affairs in Hindi
- 22 February 2020 Current affairs in Hindi
- 21 February 2020 Current affairs in Hindi
- 20 February 2020 Current affairs in Hindi
BUY
BUY