” 27 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | 27 September 2019 Gk question in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 27 September 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
27 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | 27 September 2019 Gk question in Hindi
(1) ‘तेजस एक्सप्रेस’ नाम की पहली कॉर्पोरेट रन ट्रेन निम्न में से किन स्टेशन के बीच चलेगी ?
A – लखनऊ से दिल्ली
B – मुंबई से दिल्ली
C – लखनऊ से कानपूर
D – कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर
(2) निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2018 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
A – सलमान खान
B – अनुपम खेर
C – अरुणा इरानी
D – अमिताभ बच्चन
(3) कौन सा राज्य प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सबसे अधिक गोल्डन कार्ड जारी करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
A – केरल
B – पंजाब
C – जम्मू-कश्मीर
D – हरियाणा
(4) शस्त्र रामानुजन पुरस्कार 2019 किसे दिया जाएगा ?
A – एडम हार्पर
B – कृष्णा बघेल
C – सीमा थापा
D – मार्क क्युरी
(5) निम्नलिखित में से किसके द्वारा 25वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीता गया है ?
A – मणिपुर
B – दिल्ली
C – महाराष्ट्र
D – हिमाचल प्र्देश
Current affairs 27 September 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में राइट लाइवलीहुड अवार्ड किसे दिया गया है ?
A – लुईस हेमिल्टन
B – हिमा दास
C – ग्रेटा थुनबर्ग
D – पी वि सिन्धु
(7 ) किसके द्वारा ‘Private Security Agency Licensing Portal’ लांच किया गया ?
A – अमित शाह
B – नरेंद्र मोदी
C – राजनाथ सिंह
D – नितिन गडकरी
(8) भारत पहली बार किस देश के साथ त्रिसेवा अभ्यास करेगा ?
A – फ़्रांस
B – पाकिस्तान
C – चीन
D – अमेरिका
(9) हाल ही में किस राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन कोच ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
A – किम जी-यून
B – पुलेला गोपीचंद
C – सावित्री महाजन
D – इनमे से कोई नहीं
27 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) हाल ही में सेना में अरूणाचल प्रदेश की पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल कौन बनी हैं?
A – रीचा सिंह
B – रागिनी शर्मा
C – पोंग डोमिग
D – सियोंग चगु
(11) फाइड वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स 2019 का खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता है ?
A – लियोन मेसी
B – कोनेरू हम्पी
C – विराट कोहली
D – लुईस हेमिल्टन
(12) हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 250 सम्मानित कंपनीयों की सूची जारी की गई है, इसमे पहले स्थान पर कौनसी कंपनी है ?
A – अमेजन
B – फ्लिप्कार्ट
C – अमेरिकी कंपनी वीजा
D – भारत की कंपनी जिओ
(13) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड किसके हाथो मिला है?
A – इमरान खान
B – बराक ओबामा
C – पुतिन
D – बिल गेटस
(14) दुनिया का पहला ऊंट अस्पताल किस देश में स्थित है ?
A – पाकिस्तान
B – दुबई
C – सऊदी अरब
D – अफगानिस्तान
(15) भारतीय अंतरिक्ष संपत्ति की सुरक्षा के लिए इसरो ने ‘प्रोजेक्ट NETRA’ शुरू किया। NETRA प्रतीकत्व करता है?
A – Network for Space foreign object Tracking Analysis
B – Network for space object Tracking and Analysis
C – Network for Satellite Tracking and Access
D – Network for Satellite Tracking Analysis
यदि आपका ” 27 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | 27 September 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 26 September 2019 Gk question in Hindi
- 25 September 2019 Gk question in Hindi
- 24 September 2019 Gk question in Hindi
- 23 September 2019 Gk question in Hindi
-