27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 27 October 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 27 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 27 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 27 October 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ………………………, जिसे मंगलयान भी कहा जाता है, भारत का पहला इंटरप्लानेटरी मिशन है?
A – मार्स ऐबेटर मिशन (MAM)
B – मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM)
C – चंद्रयान-1
D – चंद्रयान-22
Top 10 Current Affairs : 27 October 2020
(2) 16 अक्टूबर 2020 को ………………., अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य बनने वाला 190 वां सदस्य देश बन गया है?
A – भारत
B – सूडान
C – अंडोरा
D – पाकिस्तान
(3) …………………… संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन को इजरायल को मान्यता देने में शामिल होने वाला तीसरा देश बन गया ?
A – न्यूजीलैंड
B – सूडान
C – ओमान
D – सऊदी अरब
(4) ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) को लागू करने के लिए किस राज्य का मंडी जिला शीर्ष स्थान पर है ?
A – राजस्थान
B – जम्मू कश्मीर
C – महाराष्ट्र
D – हिमाचल प्रदेश
(5 ) भारतीय प्राणि सर्वेक्षण भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसकी स्थापना ………………. को हुई थी?
A – 31 जुलाई 1924
B – 1 जुलाई 1916
C – 1 सितम्बर 1920
D – 31 अक्टूबर 1934
Current affairs 27 October 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ………………….राज्य में किसान सूर्योदय योजना का शुभारंभ करेंगे ?
A – बिहार
B – राजस्थान
C – गुजरात
D – उत्त्तरप्रदेश
(7) संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 25 अक्टूबर
B – 26 अक्टूबर
C – 24 अक्टूबर
D – 23 अक्टूबर
(8) हाल ही में ………………………… सरकार ने बुम ला में एक युद्ध स्मारक का निर्माण किया है?
A – मध्यप्रदेश
B – अरुणाचल प्रदेश
C – हिमाचल प्रदेश
D – जम्मू कश्मीर
(9) हांल ही में चर्चित गिरनार रोपवे का निर्माण किस राज्य में किया जायेगा ?
A – केरल
B – ओडिशा
C – गुजरात
D – महाराष्ट्र
27 अक्टूबर का इतिहास | 27 October ka Itihas- Read Here
(10) …………………. एक वैश्विक प्रहरी है जिसे शुरू में धन शोधन और आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने के लिए स्थापित किया गया था ?
A – DRDO
B – ISRO
C – FATF
D – WHO
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 27 अक्टूबर 2020 | 27 October 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
![]() |
![]() |