” 27 नवम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | 27 November 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 27 November 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 27 नवम्बर 2019 | 27 November 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही में संगाई महोत्सव की शुरुआत किस राज्य में हुई है ?
A – उत्तर प्रदेश
B – दिल्ली
C – मणिपुर
D – मध्यप्रदेश
(2) मि. यूनिवर्स 2019 के रूप में किसे – ताज पहनाया गया है?
A – सोफिना रेयात
B – काई ग्रीने
C – सुहास खामकर
D – चित्रेश नटेसन
(3) केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 तक कितनी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है ?
A – 4 लाख
B – 2 लाख
C – 3 लाख
D – 6 लाख
(4) वर्ष 2019 के लिए “डेविस कप” का खिताब किसने जीता ?
A – स्पेन
B – कनाडा
C – जर्मनी
D – पराग्वे
(5) टेस्ट मैचों के 142 सालों के इतिहास में लगातार चार टेस्ट मैच पारी जितने वाली पहली टीम कौनसी बनी है ?
A – श्रीलंका
B – भारत
C – आस्ट्रेलिया
D – इंग्लैंड
Current affairs 27 November 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में प्रहरी नामक दो मानवरहित हैलीकॉप्टर किस आईआईटी द्वारा तैयार किए गए हैं ?
A – आईआईटी दिल्ली
B – IIT मुंबई
C – आईआईटी कानपुर
D – आईआईटी ग्वालियर
(7) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, 2019 की दूसरी तिमाही में शहरी बेरोजगारी दर क्या है?
A – 7.2%
B – 9.3%
C – 5.1%
D – 1.6%
(8) किस देश की इमारत को दुनिया की पहली लकड़ी की इमारत का दर्जा दिया गया है?
A – न्यूजीलैंड
B – भारत
C – चीन
D – नार्वे
(9) मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार की नौकरियों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है ?
A – 2%
B – 12%
C – 7%
D – 5%
करेंट अफेयर्स 27 नवम्बर 2019
(10) किस देश का बाजार दुनिया का सबसे मंहगा बाजार माना गया है?
A – हांगकांग
B – नीदरलैंड
C – भारत
D – न्यूयार्क
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 27 नवम्बर 2019 | 27 November 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 26 November 2019 Gk question in Hindi
- 25 November 2019 Gk question in Hindi
- 24 November 2019 Gk question in Hindi
- 23 November 2019 Gk question in Hindi
- 22 November 2019 Gk question in Hindi
- 21 November 2019 Gk question in Hindi
-