” 26 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 26 May 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 26 May 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
26 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 26 May 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) निम्न में से किसने कार्सिनोजेनिक यौगिकों का पता लगाने हेतु विद्युत रासायनिक संवेदी मंच विकसित किया है ?
A – ICICI
B – WHO
C – ISRO
D – IASST
Top 10 Current Affairs : 26 May 2020
(2) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कोणार्क शहर और कोणार्क सूर्य मंदिर का पूर्ण सौरकरण किया है , कोणार्क शहर किस राज्य में स्थित है ?
A – उत्तर प्रदेश
B – असम
C – केरल
D – ओडिशा
Daily current affairs : 26 May
(3) कोरोना वायरस की वजह से रोका गया “हुनर हाट” किस माह से शुरू होने वाला है ?
A – अप्रेल 2021
B – जनवरी 2021
C – सितंबर 2020
D – नवम्बर 2020
Current affairs in hindi
(4) ” जैव विविधता समरसता इंटर्नशिप कार्यक्रम” की शुरूवात किस व्यक्ति ने की ?
A – रविशंकर प्रसाद
B – नितिन गडकरी
C – प्रकाश जावड़ेकर
D – राजनाथ सिंह
Current affairs 2020 in Hindi
(5) फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम बताइये ?
A – जाह्नबी फुकन
B – कंगना सिंह
C – रवीना टंडन
D – हेमा मालिनी
Current affairs 26 May 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) विश्व में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट का नाम बताइये ?
A – सानिया मिर्जा
B – सेरेना विलियम्स
C – मारिया शारापोवा
D – नाओमी ओसाका
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 26 May 2020
(7) किसे जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
A – राजाराम शाह
B – बृजराज शर्मा
C – हैदर अली
D – मोहम्मद अल बशीर
Today current affairs in Hindi
(8) ‘सबको मिलेगा रोजगार योजना’ किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है ?
A – मध्य प्रदेश
B – उत्तरप्रदेश
C – राजस्थान
D – बिहार
(9) विश्व थाइराइड दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 20 मई
B – 23 मई
C – 24 मई
D – 25 मई
Top Current Affairs 26 May
(10) अंतरराष्ट्रीय ऑब्सटेटिड्डक फिस्टुला निवारण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 23 मई
B – 22 मई
C – 24 मई
D – 26 मई
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 26 मई 2020 | 26 May 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 25 May 2020 Current affairs in Hindi
- 24 May 2020 Current affairs in Hindi
- 23 May 2020 Current affairs in Hindi
- 22 May 2020 Current affairs in Hindi
- 21 May 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY