” 26 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 26 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 26 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
26 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 26 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ” जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ” के नव नियुक्त अध्यक्ष का नाम बताइये ?
A – भूषण कुमार
B – अंजलि मिश्रा
C – कॉलिन शाह
D – स्मृति ईरानी
Top 10 Current Affairs : 26 June 2020
(2) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया के नवनियुक्त मुख्य वित्तीय अधिकारी का नाम बताइये ?
A – गौरव माहेश्वरी
B – राघव शर्मा
C – सौरव कुमार
D – शालिनी घोष
Daily current affairs : 26 June
(3) भारतीय रिज़र्व बैंक ने ………………..को 2 वर्षों के लिए आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड का गैर-आधिकारिक निदेशक नामित किया है
A – सुदेश नामदेव
B – आर के सिन्हा
C – नटराजन चंद्रशेखरन
D – श्रीमती राधिका शर्मा
Current affairs in Hindi
(4) किस राज्य द्वारा ‘इंदिरा रसोई योजना ‘ लॉन्च किया गया है?
A – उत्तर प्रदेश
B – राजस्थान
C – पंजाब
D – झारखंड
Current affairs 2020 in Hindi
(5) ……………………को भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाओं (IFTAS) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A – महेंद्र कुमार
B – श्री टी. रबी शंकर
C – पी एस अय्यर
D – के आर देशमुख
Current affairs 26 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किसने 22 जून 2020 को भारत के सबसे बड़े, पहले वर्चुअल हेल्थकेयर एंड हाइजीन एक्सपो, 2020 का उद्घाटन किया ?
A – नरेंद्र मोदी
B – नरेंद्र रोमर
C – मनसुख मांडविया
D – योगी आदित्य नाथ
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 26 June 2020
(7) संक्रांति उत्सव का अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 21 जून
B – 22 जून
C – 20 जून
D – 26 जून
Today current affairs in Hindi
(8) “लीजेंड ऑफ सुहेलदेव: द किंग हू सेव्ड इंडिया” पुस्तक के रचयिता कौन है ?
A – कुमार संगकारा
B – अरुंधति राय
C – अमीष त्रिपाठी
D – मनमोहन सिंह
(9) किस राज्य सरकार ने निष्ठा विधुत मित्र योजना शुरू की है ?
A – मध्यप्रदेश
B – उत्तर प्रदेश
C – हिमाचलप्रदेश
D – दिल्ली
26 जून का इतिहास | 26 June ka itihas- Read Here
(10) डॉ. सेतुरमन पंचनाथन को किस देश के राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान के नए प्रमुख (निदेशक) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A – न्यूजीलैंड
B – इंडोनेशिया
C – अमेरिका
D – रूस
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 26 जून 2020 | 26 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 25 June 2020 Current affairs in Hindi
- 24 June 2020 Current affairs in Hindi
- 23 June 2020 Current affairs in Hindi
- 22 June 2020 Current affairs in Hindi
- 21 June 2020 Current affairs in Hindi
- 20 June 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY