” 25 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 25 May 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 25 May 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
25 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 25 May 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) निम्न में से किसकी अध्यक्षता में “प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना” के कार्यान्वयन को मंजूरी दी गयी ?
A – नरेंद्र मोदी
B – नितिन गडकरी
C – अमित शाह
D – रविशंकर प्रसाद
Top 10 Current Affairs : 25 May 2020
(2) किस देश ने ओपन स्काईज संधि से बाहर निकलने की घोषणा की है ?
A – भारत
B – अमेरिका
C – पाकिस्तान
D – चीन
Daily current affairs : 25 May
(3) अक्षय ऊर्जा के संयुक्त उद्यम के लिए किस कंपनी ने ONGC के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – IOCL
B – NTPC
C – BPCL
D – HPCL
Current affairs in hindi
(4) कौन सा देश दुनिया में PPE किट का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है ?
A – चीन
B – भारत
C – फ़्रांस
D – अमेरिका
Current affairs 2020 in Hindi
(5) हाल ही में चर्चित पैंगोंग त्सो झील किस जगह स्थित है ?
A – ओडिशा
B – लद्दाख
C – असम
D – पश्चिम बंगाल
Current affairs 25 May 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) पश्चिमी घाट के सतत विकास को देखने हेतु गठित समिति का नाम बताइये ?
A – कस्तूरीरंगन समिति
B – केलकर समिति
C – केतकर समिति
D – शेखतकर समिति
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 25 May 2020
(7) राष्ट्रमंडल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 20 मई
B – 22 मई
C – 24 मई
D – 26 मई
Today current affairs in Hindi
(8) वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए राज्यों के लिए ऋण सीमा केंद्र द्वारा सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के कितने प्रतिशत से कितने प्रतिशत तक बढ़ा दी गई थी ?
A – 2% से 4%
B – 3% से 5%
C – 1% से 4%
D – 12% से 14%
(9) वरिष्ठ नागरिक के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है ?
A – 2021
B – 2022
C – 2023
D – 2024
Top Current Affairs 25 May
(10) “सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (FME) के औपचारिककरण की योजना” किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गयी है?
A – स्वास्थ्य मंत्रालय
B – जनजातीय मामलों का मंत्रालय
C – पर्यावरण मंत्रालय
D – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 25 मई 2020 | 25 May 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 24 May 2020 Current affairs in Hindi
- 23 May 2020 Current affairs in Hindi
- 22 May 2020 Current affairs in Hindi
- 21 May 2020 Current affairs in Hindi
- 20 May 2020 Current affairs in Hindi
- 19 May 2020 Current affairs in Hindi
- 18 May 2020 Current affairs in Hindi
- 17 May 2020 Current affairs in Hindi
- 16 May 2020 Current affairs in Hindi
- 15 May 2020 Current affairs in Hindi
- 14 May 2020 Current affairs in Hindi
- 13 May 2020 Current affairs in Hindi
- 12 May 2020 Current affairs in Hindi
- 11 May 2020 Current affairs in Hindi
- 10 May 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY