” 25 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स | 25 December 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 25 December 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 25 दिसंबर 2019 | 25 December 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) निम्न में से किस देश ने “अंतरिक्ष बल” की स्थापना की?
A – भारत
B – फ़्रांस
C – रूस
D – यूएसए
(2) किस देश ने गैलापागोस द्वीप समूह – में ईंधन फैलने के बाद आपातकाल घोषित कर दिया है?
A – इक्वेडोर
B – अफगानिस्तान
C – रूस
D – ईरान
(3) निम्न में से किसने पुरुष एकल बांग्लादेश जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज 2019 जीती ?
A – सतीश कुमार करुणाकरण
B – केन योंग ओंग
C – मोहम्मद रजीफ
D – मैसनम मीराबा लुवांग
(4) राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है ?
A – 23 दिसंबर
B – 22 दिसंबर
C – 21 दिसंबर
D – 20 दिसंबर
(5) वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फीफा टीम का ताज किसे पहनाया गया?
A – बेल्जियम
B – अर्जेंटीना
C – पुर्तगाल
D – फ़्रांस
Current affairs 25 December 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) कितने पश्चिम अफ्रीकी ने अपनी आम मुद्रा का नाम बदलकर “इको” करने का निर्णय लिया है?
A – 6
B – 8
C – 10
D – 2
(7) नई दिल्ली में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कौन प्रदान करेंगे?
A – विदेश मंत्री
B – प्रधानमंत्री
C – राष्ट्रपति
D – उप राष्ट्रपति
(8) नेथान्ना नेस्थम किस भारतीय राज्य द्वारा प्रारंभ की गई योजना है?
A – ओडिशा
B – राजस्थान
C – आंध्रप्रदेश
D – दिल्ली
(9) किस बल्लेबाज ने एक कैलेंडर वर्ष से में सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का 22 वर्ष लंबा रिकॉर्ड तोड़ दिया?
A – विराट कोहली
B – रोहित शर्मा
C – शाई होप
D – डेविड वार्नर
करेंट अफेयर्स 25 दिसंबर 2019
(10) भारतीय रिज़र्व बैंक ने.कितने मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने का निर्णय लिया है ?
A – 1000 करोड़
B – 2000 करोड़ ज़ायस
C – 10000 करोड़
D – 500 करोड़
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 25 दिसंबर 2019 | 25 December 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 24 December 2019 Gk question in Hindi
- 23 December 2019 Gk question in Hindi
- 22 December 2019 Gk question in Hindi
- 21 December 2019 Gk question in Hindi
- 20 December 2019 Gk question in Hindi
- 19 December 2019 Gk question in Hindi
-