Home LAW धारा 248 क्या है | 248 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 248 क्या है | 248 IPC in Hindi | IPC Section 248

3069
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ इस आशय से किसी सिक्के का रूप परिवर्तित करना कि वह भिन्न प्रकार के सिक्के के रूप में चल जाए| भारतीय दंड संहिता की धारा 248 क्या है | 248 Ipc in Hindi | IPC Section 248 |Altering appearance of coin with intent that it shall pass as coin of different description के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 248 क्या है | 248 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 248 ] हिंदी में –

इस आशय से किसी सिक्के का रूप परिवर्तित करना कि वह भिन्न प्रकार के सिक्के के रूप में चल जाए-

जो कोई किसी सिक्के पर इस आशय से कि वह सिक्का भिन्न प्रकार के सिक्के के रूप में चल जाए. कोई ऐसी क्रिया करेगा, जिससे उस सिक्के का रूप परिवर्तित हो जाए, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा ।

248 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 248 ] अंग्रेजी में –

“ Altering appearance of coin with intent that it shall pass as coin of different description ”–

Whoever performs on any coin any operation which alters the appearance of that coin, with the intention that the said coin shall pass as a coin of a different description, shall be punished with imprisonment of either de­scription for a term which may extend to three years, and shall also be liable to fine.

248 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here