” 22 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | 22 September 2019 Gk question in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 22 September 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
22 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | 22 September 2019 Gk question in Hindi
(1) भारत के किस राज्य ने साल 2020 को कृत्रिम बुद्धिमत्ता वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ?
A – तेलंगाना
B – राजस्थान
C – महाराष्ट्र
D – जम्मू कश्मीर
(2) हाल ही में भारतीय सेना ने चांग-थांग अभ्यास कहां पर आयोजित किया है?
A – गोवा
B – लद्दाख
C – केरल
D – हिमाचल प्रदेश
(3) फीफा द्वारा जारी की ताजा रैंकिंग में भारत का स्थान कौनसा है ?
A – 101
B – 102
C – 103
D – 104
(4) हाल ही में ज़ीन अल-अबिदीन बेन अली का निधन हुआ है, वो किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
A – क़तर
B – रसिया
C – ट्यूनीशिया
D – इरान
(5) राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार – 2018 से किसे सम्मानित किया गया है ?
A – प्रोफेसर सैयद
B – वजीह अहमद नकवी
C – डॉ सोहिनी गांगुली
D – उपरोक्त सभी
Current affairs 22 September 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में भरोसा बचत खाता किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
A – आइडिया पेमेंट बैंक
B – आईसी आईसी आई बैंक
C – स्बैंटेट बेंक
D – एयरटेल पेमेंट बैंक
(7 )देश की सबसे बड़ी एफआईआर कहां पर लिखी जा रही है ?
A – उत्तराखंड
B – पश्चिम बंगाल
C – हिमाचल प्रदेश
D – दिल्ली
(8) भारत का पहला केंद्रीय पुलिस विश्वविद्यालय कहां पर स्थापित किया जाएगा?
A – गुडगाँव
B – नोयडा
C – दिल्ली
D – कर्णाटक
(9) हाल ही में अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
A – प्रवीन वर्मा
B – अमित कुमार वेश्य
C – राकेश कुमार सिंह भदौरिया
D – एन के बघेल
22 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) गुगल भारत में अपनी पहली कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित रिसर्च लैब कहां पर खोलेगा?
A – मुंबई
B – बेंगलुरु
C – हरियाणा
D – नोयडा
यदि आपका ” 22 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | 22 September 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 21 September 2019 Gk question in Hindi
- 20 September 2019 Gk question in Hindi
- 19 September 2019 Gk question in Hindi
-