22 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 22 October 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 22 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 22 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
22 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 22 October 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ……………….. और वियतनाम ने 19 अक्टूबर, 2020 को “स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत” को सुनिश्चित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
A – चीन
B – जापान
C – पाकिस्तान
D – अमेरिका
Top 10 Current Affairs : 22 October 2020
(2) …………….. राज्य में पहली सीप्लेन परियोजना स्थापित की जाएगी?
A – महाराष्ट्र
B – गुजरात
C – दिल्ली
D – केरल
(3) हाल ही में ………………………..ने अपने राष्ट्रीय पहचान डेटाबेस में चेहरे की पहचान को शामिल किया है ?
A – भारत
B – सिंगापूर
C – चीन
D – अमेरिका
(4) सैंट मिसाइल नाग मिसाइल का एक संस्करण है, जो …………………. में लॉन्च किया गया ?
A – अगस्त 2018
B – मई 2018
C – नवंबर 2018
D – जनवरी 2018
(5 ) निम्न में से कौन खाद्य लाइसेंसिंग एवं पंजीकरण प्रणाली की जगह लेगा ?
A – फीडिंग इंडिया
B – निकोन
C – फॉसकोस
D – रिलायंस फ़ूड
Current affairs 22 October 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) पलावन ………………….में पलावन प्रांत का सबसे बड़ा द्वीप और देश का 5 वां सबसे बड़ा द्वीप है ?
A – फिलीपींस
B – नीदरलैंड
C – नाइजीरिया
D – न्यूयार्क
(7) एशिया पावर इंडेक्स 2020 में भारत कौन से स्थान पर है ?
A – पहले
B – दूसरे
C – तीसरे
D – चौथे
(8) निम्न में से किसने एक ठोस कचरे की सतत प्रसंस्करण सुविधा विकसित की है?
A – NASA
B – ISRO
C – CMERI
D – JAKXA
(9) ………………… ने भारत, अमरीका और जापान के साथ मालाबार नौसेना अभ्यास में शामिल होने की घोषणा की है ?
A – चीन
B – इंग्लैंड
C – ऑस्ट्रेलिया
D – श्रीलंका
22 अक्टूबर का इतिहास | 22 October ka Itihas- Read Here
(10) किस व्यक्ति को पहली बार आईएसए सौर पुरस्कार के तहत कल्पना चावला से सम्मानित किया गया है?
A – अरुण गोवारिकर
B – डॉ भीम सिंह
C – संजीव रेड्डी
D – डॉ सुनैना अय्यर
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 22 अक्टूबर 2020 | 22 October 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 21 October 2020 Current affairs in Hindi
- 20 October 2020 Current affairs in Hindi
- 19 October 2020 Current affairs in Hindi
- 18 October 2020 Current affairs in Hindi
- 17 October 2020 Current affairs in Hindi
![]() |
![]() |