” करेंट अफेयर्स 22 नवम्बर 2019 | 22 November 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 22 November 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 22 नवम्बर 2019 | 22 November 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) किस देश ने बच्चों के ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने पर रोक लगा दी है?
A – भारत
B – पाकिस्तान
C – चीन
D – उत्तर कोरिया
(2) किस राज्य में 50 वां भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई है?
A – महाराष्ट्र
B – दिल्ली
C – गोवा
D – जम्मू कश्मीर
(3) हाल ही में जारी वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग में पहले स्थान पर कौनसा देश है ?
A – भारत
B – न्यूजीलैंड
C – फ़्रांस
D – स्विटजरलैंड
(4) हाल ही में भारत किस देश की टीम से क्वालीफायर मैच में हारकर फीफा विश्व कप 2022 से बाहर हो गया है ?
A – ओमान
B – पाकिस्तान
C – बेल्जियम
D – ऑस्ट्रेलिया
(5) हाल ही में टू एंड वॉयलेंस अगैनेस्ट वीमेन अभियान किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है ?
A – वित्त मंत्रालय
B – रेल मंत्रालय
C – गृह मंत्रालय
D – विदेश मंत्रालय
Current affairs 22 November 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) कमल हासन को किस विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है ?
A – डा.हरिसिंग गौर विश्वविद्यालय (मध्यप्रदेश )
B – सेंचुरियन विश्वविद्यालय (ओडिशा)
C – आई आई टी मुंबई
D – IIT लखनऊ
(7) पाकिस्तान ने भारत के साथ किस सेवा को फिर से बहाल कर दिया है?
A – रेल सेवा
B – हवाई जहाज सेवा
C – डाक सेवा
D – टेलीफोन सेवा
(8) भारत के किस राज्य की पुलिस लावारिस डॉग को डॉग स्क्वॉड में शामिल करने वाली देश की पहली पुलिस बनी है?
A – उत्तराखंड पुलिस
B – दिल्ली पुलिस
C – बिहार पुलिस
D – गुजरात पुलिस
(9) जैर-अल-बहर (Za’ ir -A-Bahr) नौसैनिक युद्धाभ्यास किन दो देशों के बीच चल रहा है?
A – क़तर-भारत
B – क़तर-पाकिस्तान
C – पाकिस्तान-अफगानिस्तान
D – पाकिस्तान-चीन
करेंट अफेयर्स 22 नवम्बर 2019
(10) केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 के अनुसार उत्तरी क्षेत्र में किस राज्य को प्रथम पुरस्कार दिया गया है ?
A – हिमाचल प्रदेश
B – बिहार
C – हरियाणा
D – उत्तर प्रदेश
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 22 नवम्बर 2019 | 22 November 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 21 November 2019 Gk question in Hindi
- 20 November 2019 Gk question in Hindi
- 19 November 2019 Gk question in Hindi
- 18 November 2019 Gk question in Hindi
- 17 November 2019 Gk question in Hindi
-