22 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स | 22 December 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं
इस वेबसाइट पर प्रतिदिन Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। यदि आप प्रतिदिन Current affairs quiz questions या current affairs Pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट कीजिये।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 22 December 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
22 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स | 22 December 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ……………. देश में स्थित गैस्ट्रोडिया एग्निकेलस को “दुनिया का सबसे पुराना आर्किड” नाम दिया गया है?
उत्तर – मेडागास्कर
Important Point –
- मेडागास्कर में स्थित गैस्ट्रोडिया एग्निकेलस में पत्तियां नहीं होती हैं, जो ऊनी ट्यूबनुमा तने से उगती हैं, इसे “दुनिया का सबसे पुराना आर्किड” नाम दिया गया है।
- यह अपने जीवन का अधिकांश भाग भूमिगत रूप से व्यतीत करता है, केवल फूल या फल का उत्पादन करता है।
- ये 156 पौधों में से एक है और 2020 में किव वैज्ञानिकों द्वारा नामित कवक प्रजातियां हैं।
- यह पोषण के लिए कवक पर निर्भर करता है और इसमें अन्य प्रकाश संश्लेषक ऊतक होते हैं।
Top 10 Current Affairs: 22 December 2020
(2) ……………. को इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा इस्पात क्षेत्र में वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – SAIL
Important Point –
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) को इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा इस्पात क्षेत्र में वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- यह पुरस्कार पर्यावरणीय उपायों में प्रदूषण नियंत्रण सुविधाओं के उन्नयन, उपचार और व्यक्तिगत इकाइयों और संगठनों से अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण, ग्रीन कवर में वृद्धि और कुशल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसे प्रयासों के लिए दिया गया था।
- सेल कंपनी लगातार दो वर्षों के लिए इस पुरस्कार की विजेता रही है।
(3) हाल ही में समाचारो में चर्चित ई-20 ईंधन में 20% इथेनॉल और ………. गैसोलीन होता है ?
उत्तर – 80%
Important Point –
- ई20 ईंधन में 20% इथेनॉल और 80% गैसोलीन होता है, जबकि ई25 में 25% इथेनॉल होता है।
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मसौदा अधिसूचना प्रकाशित कर ई20 ईंधन अपनाए जाने पर और इससे होने वाले उत्सर्जन मानकों पर जन प्रतिक्रिया आमंत्रित की।
- यह कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन इत्यादि के उत्सर्जन में भी कमी करने में सहायक होगा।
- साथ ही साथ इससे खनिज तेलों के आयात में कमी होगी जिससे विदेशी मुद्रा भंडार की बचत होगी और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
Current Affairs in Hindi
(4) हाल ही में, नासा और कैनेडियन स्पेस एजेंसी के बीच ………….. पर हस्ताक्षर किए गए थे?
उत्तर – गेटवे संधि
Important Point –
- हाल ही में, नासा और कैनेडियन स्पेस एजेंसी के बीच गेटवे संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह एक ऐतिहासिक समझौता है जो कनाडा लूनर गेटवे स्पेस स्टेशन का एक हिस्सा होगा।
- इस संधि के तहत, कैनाडॉर्म3, एक नया रोबोट आर्म कनाडा द्वारा योगदान दिया जाएगा।
- एक कैनेडियन आर्टेमिस || मिशन (2023 में लॉन्च होने वाला) का एक हिस्सा होगा, जो 1972 के बाद से नासा द्वारा चंद्रमा पर पहला चालक दल मिशन है।
(5 ) डीआरआईपी एक डैम रिहैबिलिटेशन एंड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट है, जिसे वर्ष……………में लॉन्च किया गया था ?
उत्तर – 2012
Important Point –
- डीआरआईपी एक डैम रिहैबिलिटेशन एंड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट है, जिसे 2012 में लॉन्च किया गया था।
- शुरुआत में इसे 7 राज्यों कर्नाटक, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, झारखंड और तमिलनाडु में लॉन्च किया गया था।
- ‘हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए 250 मिलियन डालर की मंजूरी दी।
- इस धनराशी का उपयोग भारत में 120 बांधों को मजबूत करने के लिए किया जायेगा।
Current affairs 22 December 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) यूनेस्को ने …………… की “हॉकर” संस्कृति को मान्यता दी है?
उत्तर – सिंगापुर
Important Point –
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में सिंगापुर के हॉकर संस्कृति को शामिल किया है।
- ‘इस सूची में योग, चीनी सुलेख और फ्लेमेंको भी शामिल हैं।
- सिंगापुर में हॉकर एक जीवंत संस्कृति है जो स्ट्रीट फूड तैयार करने वालों, सामुदायिक भोजन कक्ष में भोजन करने और मिलने वाले लोगों की वजह से विकसित हुई
(7) अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस ………….को मनाया जाता है ?
उत्तर – 20 दिसंबर
Important Point –
- अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है। यह विविधता में एकता का जश्न मनाता है और एकजुटता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाता है।
- 22 दिसंबर, 2005 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएन) द्वारा आधिकारिक तौर पर इस दिन को अपनाया गया था।
- एकजुटता उन बुनियादी मूल्यों में से एक है जो संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी घोषणा के अनुसार अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए आवश्यक हैं।
Daily Current Affairs in Hindi
(8) विश्व अल्पसंख्यक दिवस ……………को मनाया जाता है ?
उत्तर – 18 दिसंबर
Important Point –
- भारत में प्रति वर्ष 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है।
- यह दिन भारत में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाले मुद्दों पर केंद्रित है और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करता है।
- 18 दिसंबर 1992 को संयुक्त राष्ट्र ने धर्म, भाषा या जातीय आधार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर वक्तव्य प्रसारित किया था।
- यह दिन भारत में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा मनाया जाता है।
(9) भारत जी-7 शिखर सम्मेलन 2021 के लिए …………. और ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन अतिथि राष्ट्रों में से एक है?
उत्तर – दक्षिण कोरिया
Important Point –
- भारत जी-7 शिखर सम्मेलन 2021 के लिए दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन अतिथि राष्ट्रों में से एक है।
- पीएम नरेंद्र मोदी को उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन ने 2021 में आयोजित होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए आमंत्रित किया था।
- 1973 के तेल संकट के दौरान प्रेरित राजनीतिक और आर्थिक चिंताओं पर चर्चा करने के लिए जी7 की स्थापना की गई थी।
- यह दुनिया के 7 सबसे औद्योगिक देशों जैसे कि फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा का एक समूह है।
22 दिसंबर का इतिहास | 22 December ka Itihas- Read Here
(10) NGFS का मुख्यालय …………………में स्थित है?
उत्तर – पेरिस
Important Point –
- नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग द फाइनेंशियल सिस्टम (एनजीएफएस) 75 केंद्रीय बैंकों का नेटवर्क है और 2017 में स्थापित वित्तीय पर्यवेक्षकों का मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है।
- इसका उद्देश्य ग्रीन फाइनेंस के स्केलिंग में तेजी लाना और जलवायु परिवर्तन के लिए केंद्रीय बैंक की भूमिका के लिए सिफारिशें विकसित करना है।
- हाल ही में अमेरिका का फेडरल रिज़र्व (अमेरिका का केद्रीय बैंक) ‘नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग द फाइनेंशियल सिस्टम’ में शामिल हुआ।
- हाल ही में इसमें कई यूरोपीय प्रतिभूति और बाजार प्राधिकरण भी शामिल हुए हैं।
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 22 दिसंबर 2020 | 22 December 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 21 December 2020 Current affairs in Hindi
- 20 December 2020 Current affairs in Hindi
- 19 December 2020 Current affairs in Hindi
- 18 December 2020 Current affairs in Hindi
- 17 December 2020 Current affairs in Hindi
- 16 December 2020 Current affairs in Hindi
- 15 December 2020 Current affairs in Hindi
- 14 December 2020 Current affairs in Hindi
- 13 December 2020 Current affairs in Hindi
- 12 December 2020 Current affairs in Hindi
- 11 December 2020 Current affairs in Hindi
- 10 December 2020 Current affairs in Hindi
![]() |
![]() |