” 22 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स | 22 December 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 22 December 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 22 दिसंबर 2019 | 22 December 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा खोजे गए नए तारे का नाम क्या है?
A – पर्थ
B – रोमी
C – शारजाह
D – ग्रेम
(2) हाल ही में, किस राज्य ने महत्वाकांक्षी जलसाथी कार्यक्रम प्रारंभ किया है?
A – उत्तरप्रदेश
B – असम
C – ओडिशा
D – दिल्ली
(3) भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित पिनाका से मिसाइल का सफल परीक्षण किया, यह किस प्रकार की मिसाइल है?
A – हवा से सतह में मार करने वाली मिसाइल
B – सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल
C – हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
D – सतह से सतह में मार करने वाली मिसाइल
(4) भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित किए गए अपहरण-रोधी अभ्यास का कोड नाम क्या है?
A – ब्लेम
B – आरोप
C – व्यपहरण
D – अपहरण
(5) हाल ही में, किस देश ने गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार की घोषणा की है?
A – पुर्तगाल
B – अफगानिस्तान
C – रूस
D – फ़्रांस
Current affairs 22 December 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं में महिलाओं की 10 मीटर राइफल स्पर्धा किसने जीती है?
A – पूर्वी चंदेला
B – जीना खिट्टा
C – नीता बघेल
D – स्मृति सिंह
(7) हाल ही में, किस बैंकिंग दिग्गज ने 100 बिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण को पार कर लिया है?
A – एचडीएफसी
B – यस बैंक
C – केनरा बैंक
D – आईसी आईसी आई
(8) अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस कब मनाया जाता है?
A – 19 दिसंबर
B – 17 दिसंबर
C – 16 दिसंबर
D – 20 दिसंबर
(9) यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, कौन सा देश विज्ञान और इंजीनियरिंग लेखों का सबसे बड़ा प्रकाशक है?
A – भारत
B – इजराइल
C – यूएसए
D – चीन
करेंट अफेयर्स 22 दिसंबर 2019
(10) आईसीसी (ICC) द्वारा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर के रूप में किसे नामित किया गया है?
A – स्मृति मंधाना
B – एलिसा हीली
C – एलिसे पेरी
D – मिताली राज
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 22 दिसंबर 2019 | 22 December 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 21 December 2019 Gk question in Hindi
- 20 December 2019 Gk question in Hindi
- 19 December 2019 Gk question in Hindi
-