21 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स | 21 December 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं
इस वेबसाइट पर प्रतिदिन Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। यदि आप प्रतिदिन Current affairs quiz questions या current affairs Pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट कीजिये।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 21 December 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
21 दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स | 21 December 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ‘परिश्रम’ पोर्टल किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है ?
उत्तर – ओडिशा
Important Point –
- ओडिशा सरकार ने परिश्रम’ पोर्टल लॉन्च किया है। इसे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) विभाग की 22 अन्य ऑनलाइन सेवाओं के साथ लॉन्च किया था।
- ये पोर्टल और ऑनलाइन सेवाएं “ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस” यानि कारोबार को आसान बनाने में सहायक होंगी और राज्य के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।