” 21 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स | 21 December 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 21 December 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 21 दिसंबर 2019 | 21 December 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) “ऐन एरा ऑफ डार्कनेस: द ब्रिटिश एम्पायर इन इंडिया,” ने साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 जीता है। इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
A – नरेंद्र मोदी
B – शशि थरूर
C – विजय शंकर
D – मनमोहन सिंह
(2) हाल ही में, यूनेस्को ने किसे अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची से हटा दिया है?
A – कुटियट्टम
B – मुडियेटू
C – मनी लॉन्ड्रिंग ग्रुप
D – बेल्जियम कार्निवल
(3) अल्पसंख्यक अधिकार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 19 दिसंबर
B – 17 दिसंबर
C – 18 दिसंबर
D – 20 दिसंबर
(4) भारतीय रेलवे “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कितने प्रतिशत छूट प्रदान करता है ?
A – 25%
B – 50%
C – 30%
D – 45%
(5) सरकारी ई-मार्केटप्लेस ने भुगतान संबंधित सेवाओं के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
A – भारतीय स्टेट बैंक
B – यस बैंक
C – बैंक ऑफ महाराष्ट्र
D – विजया बैंक
Current affairs 21 December 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) 11 वीं क्षेत्रीय गुणवत्ता कॉन्क्लेव (RQC) 2019 को किस स्थान पर आयोजित किया गया है?
A – उत्तराखंड
B – छत्तीसगढ़
C – राजस्थान
D – दिल्ली
(7) किस उत्तर पूर्वी राज्य को पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र सेज(SEZ) मिला है?
A – अरुणाचल प्रदेश
B – असम
C – मेघालय
D – त्रिपुरा
(8) गोवा मुक्ति दिवस किस तिथि को मनाई जाती है?
A – 19 दिसंबर
B – 17 दिसंबर
C – 16 दिसंबर
D – 20 दिसंबर
(9) अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 18 दिसंबर
B – 17 दिसंबर
C – 22 दिसंबर
D – 20 दिसंबर
करेंट अफेयर्स 21 दिसंबर 2019
(10) निम्न में से कौन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक से अधिक हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने?
A – युजवेंद्र चहल
B – मोहम्मद शमी
C – कुलदीप यादव
D – युजवेंद्र चहल
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 21 दिसंबर 2019 | 21 December 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 20 December 2019 Gk question in Hindi
- 19 December 2019 Gk question in Hindi
- 18 December 2019 Gk question in Hindi
- 17 December 2019 Gk question in Hindi
- 16 December 2019 Gk question in Hindi
- 15 December 2019 Gk question in Hindi
- 14 December 2019 Gk question in Hindi
- 13 December 2019 Gk question in Hindi
- 12 December 2019 Gk question in Hindi
- 11 December 2019 Gk question in Hindi
- 10 December 2019 Gk question in Hindi
-