” 21 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 21 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 21 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
21 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 21 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) 14 वीं भारत-संयुक्त अरब अमीरात संयुक्त आयोग की बैठक किस वर्ष अबू धाबी में आयोजित की जाएगी ?
A – 2020
B – 2021
C – 2022
D – 2023
Top 10 Current Affairs : 21 August 2020
(2) भगत सिंह कोश्यारी किस राज्य के राजयपाल नियुक्त किये गए हैं ?
A – केरल
B – गोवा
C – उत्तरप्रदेश
D – मध्यप्रदेश
(3) आईआईटी ………………….. ‘नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग (ARIIA) 2020’ में शीर्ष स्थान पर है ?
A – आईआईटी दिल्ली
B – आईआईटी मद्रास
C – IIT ग्वालियर
D – आईआईटी कानपूर
(4) सत्यपाल मलिक किस राज्य के राजयपाल नियुक्त किये गए हैं ?
A – मेघालय
B – असम
C – ओडिशा
D – छत्तीसगढ़
(5 ) अश्विनी कुमार शुक्ला किस बैंक के मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त किये गए हैं ?
A – बैंक ऑफ़ बड़ोदा
B – यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया
C – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
D – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
Current affairs 21 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) प्रथम विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन ………………. को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) द्वारा आभासी मंच पर आयोजित किया जाएगा ?
A – 8 सितंबर, 2020
B – 22 सितंबर, 2020
C – 25 अगस्त , 2020
D – 28 अगस्त , 2020
(7) ………….. के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने सैन्य विद्रोह के बाद इस्तीफा दे दिया है ?
A – क़तर
B – युगांडा
C – माली
D – केन्या
(8) विश्व मानवतावादी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 19 अगस्त
B – 18 अगस्त
C – 20 अगस्त
D – 21 अगस्त
(9) निम्न में से कौन सा शहर विश्व में प्राइम ग्लोबल सिटिज इंडेक्स 2020 में शीर्ष स्थान पर रहा है?
A – दिल्ली
B – मुंबई
C – मनीला
D – शिमला
21 अगस्त का इतिहास | 21 August ka Itihas- Read Here
(10) हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा कौन सा ई-पोर्टल लॉन्च किया गया है?
A – स्वच्छ
B – स्वास्थ्य
C – कोरोना मुक्त भारत
D – स्वास्थ्य लाभ
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 21 अगस्त 2020 | 21 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।