” 20 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 20 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 20 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
20 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 20 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) किस शहर के हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स एसोसिएशन ने कोविड-19 के मध्यम और हल्के लक्षणों और मामलों वाले रोगियों हेतु होम केयर पहल की शुरुआत की है ?
A – दिल्ली
B – मुंबई
C – राजस्थान
D – अहमदाबाद
Top 10 Current Affairs : 20 June 2020
(2) खेलो भारत राज्य उत्कृष्टता केंद्र (KISCE) की स्थापना युवा और खेल मामलों के मंत्रालय द्वारा ………………..स्कीम के तहत की जाएगी ?
A – स्वच्छ भारत मिशन
B – खेलो इंडिया स्कीम
C – खेलो जीतो स्कीम
D – कोविड सुरक्षा
Daily current affairs : 20 June
(3) ……………………ने 16 जून 2020 को विश्व प्रतिस्पर्धी रैंकिंग 2020 जारी की है ?
A – एशियाई विकास बैंक
B – यूरोपीय विकास बैंक
C – प्रबंधन विकास संस्थान
D – भारतीय प्रबंधन संस्थान
Current affairs in Hindi
(4) “भारतीय क्षेत्र पर जलवायु परिवर्तन आंकलन” रिपोर्ट किसने जारी की है?
A – विज्ञान प्रसार, नई दिल्ली
B – राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान संस्थान कानपूर
C – वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी देहरादून
D – जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र, पुणे
Current affairs 2020 in Hindi
(5) हाल ही में ……………………….. ने विभिन्न स्थानों से ऑनलाइन दावों के निपटान सुविधा की शुरुआत की है?
A – WFO
B – WHO
C – ISRO
D – EPFO
Current affairs 20 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 12 जून
B – 17 जून
C – 16 जून
D – 19 जून
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 20 June 2020
(7) भारत से त्रिकोणीय सेवाएँ पहली बार किस देश की विजय परेड में भाग लेने वाली हैं ?
A – अमेरिका
B – रूस
C – फ़्रांस
D – चीन
Today current affairs in Hindi
(8) SIDBI के नवनियुक्त नामित निदेशक का नाम बताइये ?
A – रागिनी सचदेव
B – देवेंद्र कुमार
C – प्रमिला बेनर्जी
D – कुमार रंगनाथन
(9) विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2020 (World Competitiveness Index) में भारत कौन से स्थान पर है ?
A – 31
B – 43
C – 25
D – 37
20 जून का इतिहास | 20 June ka itihas- Read Here
(10) पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता सुविधा के विकास हेतु किस देश ने नेपाल के साथ एक समझौता किया ?
A – चीन
B – पाकिस्तान
C – बंगलादेश
D – भारत
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 20 जून 2020 | 20 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 19 June 2020 Current affairs in Hindi
- 18 June 2020 Current affairs in Hindi
- 17 June 2020 Current affairs in Hindi
- 16 June 2020 Current affairs in Hindi
- 15 June 2020 Current affairs in Hindi
- 14 June 2020 Current affairs in Hindi
- 13 June 2020 Current affairs in Hindi
- 12 June 2020 Current affairs in Hindi
- 11 June 2020 Current affairs in Hindi
- 10 June 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY