” 20 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 20 February 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 20 February 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
20 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 20 February 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) निम्न में से किस जगह दक्षिण भारत का पहला मुद्रा संग्रहालय खोला गया था ?
A – हैदराबाद
B – बैंगलोर
C – केरल
D – कोच्चि
(2) केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण 2020 ‘का अखिल भारतीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था ?
A – जम्मू कश्मीर
B – बेंगलोर
C – मुंबई
D – दिल्ली
(3) क्षुद्रग्रह के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें , और बताइये की कौन सा कथन सही है ?
- क्षुद्रग्रह बाहरी सौर मंडल के छोटे ग्रह हैं।
- ‘सेरेस’ खोजा जाने वाला पहला क्षुद्रग्रह था।
- क्षुद्रग्रह घेरा ग्रहों बृहस्पति और मंगल की कक्षाओं के बीच स्थित है।
A – 1 और 2
B – केवल 1
C – केवल 2
D – 2 और 3
(4) ‘बायो एशिया समिट 2020’ किस जगह आयोजित किया जाएगा?
A – हैदराबाद
B – दिल्ली
C – भोपाल
D – लखनऊ
(5) तपेदिक (टीबी) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें , और बताइये की कौन सा कथन सही है ?
- तपेदिक(टीबी) एक संक्रामक रोग है जो आमतौर पर विषाणु के कारण होता है।
- तपेदिक हवा के माध्यम से फैलता है जब लोग जिनके फेफड़ों में सक्रिय टीबी है, खाँसते हैं, थूकते हैं, बोलते हैं, या छींकते हैं।
- भारत सरकार ने 2030 तक तपेदिक (टीबी) को खत्म करने की अपनी योजना की घोषणा की।
A – 1 और 2
B – केवल 1
C – केवल 2
D – 2 और 3
Current affairs 20 February 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ‘65 वां अमेज़न फिल्मफेयर पुरस्कार 2020′ का आयोजन किस शहर में हुआ था ?
A – गुवाहाटी
B – लखनऊ
C – मुंबई
D – दिल्ली
(7) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने 2020 ‘इंडिया पैवेलियन’ का उद्घाटन गल्फफूड 2020 में किस देश में किया था ?
A – दुबई
B – नेपाल
C – अमेरिका
D – श्रीलंका
(8) किस ट्रेन में एक सीट एक देवता के लिए आरक्षित है?
A – महानदी एक्सप्रेस
B – काशी महाकाल एक्सप्रेस
C – काशी-उज्जैन महाकाल एक्सप्रेस
D – उज्जैन महाकाल एक्सप्रेस
(9) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) निम्न में से क्या है ?
A – संवैधानिक निकाय
B – न्यायिक निकाय
C – विधिक निकाय
D – सांविधिक निकाय
20 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स
(10) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के बारे में, निम्न कथनों पर विचार करें , और बताइये की कौन सा कथन सही है ?
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनाया गया था।
- सुरक्षा परिषद में आठ सदस्य और पांच स्थायी सदस्य होते हैं।
A – 1 और 2 दोनों
B – केवल 1
C – केवल 2
D – न तो 1 और न ही 2
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 20 फरवरी 2020 | 20 February 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 19 February 2020 Current affairs in Hindi
- 18 February 2020 Current affairs in Hindi
- 17 February 2020 Current affairs in Hindi
- 16 February 2020 Current affairs in Hindi
- 15 February 2020 Current affairs in Hindi
- 14 February 2020 Current affairs in Hindi
- 13 February 2020 Current affairs in Hindi
- 12 February 2020 Current affairs in Hindi
- 11 February 2020 Current affairs in Hindi
- 10 February 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY