” 20 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स | 20 December 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 20 December 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर 2019 | 20 December 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) “माइंड मास्टर” नामक एक आत्मकथा निम्न में से किसके द्वारा लिखी गई है?
A – नरेंद्र मोदी
B – सचिन तेंदुलकर
C – विश्वनाथन आनंद
D – सोनिया गाँधी
(2) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को ‘स्टैंडहॉग’ के बारे 7 में चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है। ‘स्टैंडहॉग’ क्या है?
A – वायरस
B – बग इन ओएस
C – मनी लॉन्ड्रिंग ग्रुप
D – टेररिस्ट आर्गेनाईजेशन
(3) किस देश से भारत ने ऊर्जा कुशल आवास कार्यक्रम स्थापित करने के लिए 277 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्राप्त किया है?
A – अमेरिका
B – रूस
C – चीन
D – जर्मनी
(4) अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन ने किसे अपना मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) नियुक्त किया है?
A – सचिन वर्मन
B – प्रसून झा
C – चंदा कोचर
D – रिचर्ड वेंट्र
(5) किस राज्य सरकार ने एक आभासी पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है?
A – जम्मू कश्मीर
B – महाराष्ट्र
C – केरल
D – आंध्र प्रदेश
Current affairs 20 December 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पदक किस देश के सैनिकों को मिला है?
A – जापान
B – बांग्लादेश
C – चीन
D – भारत
(7) कौन सा द्वीप 2024 पेरिस ओलंपिक में कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा ?
A – काउई
B – सेंटोरिनी
C – बोर्नियो
D – ताहिती
(8) ‘स्टीलिंग इंडिया 2019’ कार्यक्रम किस तिथि को आयोजित के किया गया था?
A – 19 दिसंबर
B – 17 दिसंबर
C – 16 दिसंबर
D – 20 दिसंबर
(9) पहली बार ग्लोबल रिफ्यूजी फोरम किस जगह आयोजित से किया जा रहा है?
A – फ़्रांस
B – जिनेवा
C – रूस
D – भारत
करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर 2019
(10) दक्षिण एशियाई साहित्य 2019 के लिए किस लेखक ने 7 डीएससी पुरस्कार जीता है?
A – अनुजा चौहान
B – सरोजिनी गाँधी
C – संबित पात्रा
D – अमिताभ बागची
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर 2019 | 20 December 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 19 December 2019 Gk question in Hindi
- 18 December 2019 Gk question in Hindi
- 17 December 2019 Gk question in Hindi
- 16 December 2019 Gk question in Hindi
- 15 December 2019 Gk question in Hindi
- 14 December 2019 Gk question in Hindi
- 13 December 2019 Gk question in Hindi
- 12 December 2019 Gk question in Hindi
- 11 December 2019 Gk question in Hindi
- 10 December 2019 Gk question in Hindi
-